Agnipath Recruitment Scheme Agniveer Salary And Benefits: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बवाल जारी है. इस बीच भारतीय सेना ने रविवार को उन शर्तों और सुविधाओं की सूची जारी कर दी है जो अग्निवीरों (Agniveer) के लिए होगी. अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप अलाउंस मिलेगी. इसके अलावा यूनीफॉर्म अलाउंस और सीएसडी कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी जैसा कि एक रेगुलर सैनिक को दी जाती है. इसके अलावा अग्निवीरों को ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) भी दिया जाएगा. इन्हें साल में 30 दिन की छुट्टी भी मिलेगी.
सभी अग्निवीरों को 48 लाख का इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा. चार साल की सेवा में ड्यूटी के दौरान अगर कोई अग्निवीर देश के लिए शहीद हो जाता है तो उसके परिवार को इन्श्योरेंस कवर के 48 लाख के साथ सरकार की ओर से एक्स ग्रेशिया 44 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. इसके अलावा सेवा निधि पैकेज के तौर पर करीब 11 लाख और बची हुई नौकरी की पूरी सैलरी भी परिवार को दी जाएगी.
अग्निवीरों को कितनी सैलरी और छुट्टियां?
सेना भर्ती होने वाले अग्निवीरों को ज्वाइनिंग के साथ ही 30 हजार रुपये की सैलरी दी जाएगी. सरकार इस वेतन में से 30 फीसदी काट लेगी और उसे अग्निवीर के नाम से बने एक सेवा निधि फंड में जमा कराएगी. अग्निवीर को पहले इसमें से 30 फीसदी तनख्वाह सरकार काट लेगी और उस अग्निवीर के नाम से बने एक सेवा निधि फंड में जमा करा देगी. कुल मिलाकर अग्निवीर को पहले साल में 21 हजार रुपये कैश इन हैंड मिलेंगे. अग्निवीरों की दूसरे साल में ग्रॉस सैलरी 33 हजार, तीसरे साल 36500 और चौथे साल 40 हजार रुपये होगी. इसमें 30 फीसदी कटौती के बाद बाकी राशि मिलेगी. अग्निवीरों को साल में 30 दिन छुट्टी मिलेगी. रिटायरमेंट पर पेंशन और ग्रेच्युटी नहीं मिलेगी.
सेना को कितनी सैलरी और छुट्टियां?
आर्मी की ज्वाइनिंग के वक्त मूल वेतन करीब 21,700 रुपये है. इसके अलावा उसे 5200 रुपये मिलिट्री सर्विस पे किए जाते हैं. ट्रांसपोर्ट अलाउंस में करीब 1800 रुपये मिलते हैं. फिर इसके बाद इन तीनों पर उसे 34 फीसदी DA मिलता है. ये महंगाई भत्ता करीब 9758 रुपये बनता है. इस तरह से सैनिक को लगभग 39 हजार रुपये सैलरी पहले महीने में मिलती है. सेना की रेगुलर सर्विस में काम करने वालों को एक साल में 90 छुट्टियां मिलती हैं. रिटायर होने पर पेंशन और ग्रेच्युटी का फायदा भी मिलता है.
अग्निवीरों के लिए अलग बैज
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत भर्ती में अग्निवीरों (Agniveer) को एक अलग पहचान दी जाएगी. अग्निवीरों की यूनिफॉर्म पर एक अलग इंसिगनिया यानि बिल्ला होगा जो उन्हें दूसरे रैगुलर सैनिकों से अलग करेगा. दुश्मन के खिलाफ शौर्य और पराक्रम के लिए वैसे ही वीरता मेडल मिलेंगे जैसा अभी सैनिकों को मिलते हैं.
ये भी पढ़ें