Agnipath Recruitment Scheme: अग्निपथ भर्ती स्कीम की आज हो सकती है घोषणा, रिक्रूटमेंट योजना में होगी ये खासियत
Agnipath Recruitment Scheme: केंद्र द्वारा मंगलवार को रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा करने की संभावना है.
![Agnipath Recruitment Scheme: अग्निपथ भर्ती स्कीम की आज हो सकती है घोषणा, रिक्रूटमेंट योजना में होगी ये खासियत Agnipath Recruitment Scheme can be announced today this specialty will be in the recruitment scheme ann Agnipath Recruitment Scheme: अग्निपथ भर्ती स्कीम की आज हो सकती है घोषणा, रिक्रूटमेंट योजना में होगी ये खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/371603803f8b41657344d317e9497fad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agnipath Recruitment Scheme: केंद्र द्वारा मंगलवार को रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) की घोषणा करने की संभावना है. जिसके तहत सैनिकों की भर्ती (Army Recruitment) केवल चार साल के कार्यकाल के लिए की जाएगी. योजना के अनुसार, तीनों सेनाओं के प्रमुख (Defence Force Chief) योजना के विवरण की घोषणा करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी थी, जो छोटे कार्यकाल के लिए सेना में सैनिकों को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.
अग्निपथ रिक्रूटमेंट योजना में ये सब पहली बार होने जा रहा है
1. सेना में भर्ती मात्र चार साल के लिए होगी.
2. चार साल वाले सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा.
3. चार साल बाद सैनिकों की सेवाओं की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद कुछ सैनिकों की सेवाएं आगे बढ़ाए जा सकती हैं. बाकी को रिटायर कर दिया जाएगा.
4. चार साल की नौकरी में छह-नौ महीने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी.
5. रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी बल्कि एक मुश्त राशि दी जाएगी.
6. खास बात ये होगी कि अब सेना की रेजीमेंट्स में जाति, धर्म और क्षेत्र के हिसाब से भर्ती नहीं होगी बल्कि देशवासी के तौर पर होगी. यानि कोई भी जाति, धर्म और क्षेत्र का युवा किसी भी रेजीमेंट के लिए आवेदन कर सकेगा.
दरअसल, सेना में इंफेंट्री रेजीमेंट अंग्रेजों के समय से बनी हुई हैं जैसे सिख, जाट, राजपूत, गोरखा, डोगरा, कुमाऊं, गढ़वाल, बिहार, नागा, राजपूताना-राईफल्स (राजरिफ), जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री (जैकलाई), जम्मू-कश्मीर राईफल्स (जैकरिफ) इत्यादि. ये सभी रेजीमेंट जाति, वर्ग, धर्म और क्षेत्र के आधार पर तैयार की जाती हैं. आजादी के मात्र एक ऐसी, द गार्ड्स रेजीमेंट ऐसी है जो ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर खड़ी की गई थी. लेकिन अब अग्निवीर योजना में माना जा रहा है कि सेना की सभी रेजीमेंट ऑल इंडिया ऑल क्लास पर आधारित होंगी. यानि देश का कोई भी नौजवान किसी भी रेजीमेंट के लिए आवेदन कर सकेगा. आजादी के बाद से रक्षा क्षेत्र में ये एक बड़ा डिफेंस रिफोर्म माना जा रहा है.
7. योजना को अगर जल्द हरी झंडी मिल जाती है तो इस साल अगस्त के महीने से रिक्रूटमेंट रैलिया शुरु हो जाएंगी और सेना (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) में भर्तियां शुरु हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)