Agnipath Recruitment Scheme: अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती हो सकेंगे युवा, कल तीनों सेनाओं के प्रमुख कर सकते हैं घोषणा
Agnipath Recruitment Scheme: अग्निपथ योजना के तहत युवा चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे.
![Agnipath Recruitment Scheme: अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती हो सकेंगे युवा, कल तीनों सेनाओं के प्रमुख कर सकते हैं घोषणा Agnipath Recruitment Scheme Centre likely to announce army recruitment scheme tomorrow Agnipath Recruitment Scheme: अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती हो सकेंगे युवा, कल तीनों सेनाओं के प्रमुख कर सकते हैं घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/27f39752816a015303e85e268d50e685_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agnipath Recruitment Scheme For Defence Forces: केंद्र द्वारा मंगलवार को रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) की घोषणा करने की संभावना है. जिसके तहत सैनिकों की भर्ती (Army Recruitment) केवल चार साल के कार्यकाल के लिए की जाएगी. योजना के अनुसार, तीनों सेनाओं के प्रमुख (Defence Force Chief) योजना के विवरण की घोषणा करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी थी, जो छोटे कार्यकाल के लिए सेना में सैनिकों को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.
इस योजना की प्लानिंग और इसे कार्यान्वित, सैन्य मामलों के विभाग द्वारा किया जा रहा है. नई योजना अग्निपथ जिसके तहत युवा चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे. यह योजना रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है.
4 साल बाद 80 प्रतिशत सैनिकों को ड्यूटी से किया जाएगा मुक्त
चार साल के अंत में, लगभग 80 प्रतिशत सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए सशस्त्र बलों से सहायता मिलेगी. कई निगम ऐसे प्रशिक्षित और अनुशासित युवाओं के लिए नौकरी आरक्षित करने में भी रुचि लेंगे, जिन्होंने अपने देश की सेवा की है.
सर्वश्रेष्ठ युवाओं को आगे भी मिलेगा मौका
सशस्त्र बलों (Armed Force) द्वारा प्रारंभिक गणना में वेतन, भत्तों और पेंशन में बचत में हजारों करोड़ का अनुमान लगाया गया था, यदि काफी संख्या में सैनिकों को कर्तव्य अवधारणा के दौरे के तहत लिया जाता है. अगर वेकेंसी रहेगी तो भर्ती किए गए युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ को अपनी सेवा जारी रखने का अवसर मिल सकता है. डीएमए (DMA) ने भारतीय मॉडल विकसित करने से पहले आठ देशों में इसी तरह के भर्ती मॉडल का अध्ययन किया था.
ये भी पढ़ें-
Omicron Sub-Variants: मुंबई में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, ओमिक्रोन सब वेरिएंट के 4 मरीज मिले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)