Priyanka Gandhi on Agnipath Scheme and Army Recruitment: सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) पर देशभर में बवाल मचा है. देश के कई हिस्सों में अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आर्मी में भर्ती (Army Recruitment) को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा एक पुरानी चिट्ठी शेयर की है. उन्होंने कहा कि मैंने 29 मार्च 2022 को रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर युवाओं की मांगों पर ध्यान देकर तुरंत समस्या के समाधान का निवेदन किया था लेकिन सरकार ने अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने सरकार से कहा कि आर्मी में भर्ती के लिए तैयारी करने वाले युवाओं के दर्द को समझना होगा. उन्होंने केंद्र सरकार से से आग्रह किया कि सेना में खाली पड़े पदों को भरने के लिए तत्काल फैसले लिए जाएं. उन्होंने कहा कि तीन साल से सेना में भर्ती नहीं आई है. युवा निराश और हताश हैं.
आर्मी भर्ती को लेकर प्रियंका गांधी का सरकार पर तंज
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''आर्मी भर्ती की तैयारी करने वाले ग्रामीण युवाओं का दर्द समझिए. 3 साल से भर्ती नहीं आई. दौड़-दौड़ के युवाओं के पैरों में छाले पड़ गए, वे निराश-हताश हैं. युवा एयरफोर्स भर्ती के रिजल्ट और नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे. सरकार ने उनकी स्थाई भर्ती, रैंक, पेंशन, रुकी भर्ती, सब छीन लिया.''
प्रियंका गांधी ने पुरानी चिट्ठी की शेयर
देशभर में अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इससे पहले एक और ट्वीट किया, ''मैंने 29 मार्च 2022 को रक्षा मंत्री जी को पत्र लिखकर युवाओं की इन मांगों पर ध्यान देकर तुरंत हल निकालने का निवेदन किया था. लेकिन, सरकार ने युवाओं की आवाज को कोई महत्व ही नहीं दिया.''
सेना में खाली पड़े पदों को भरने का आग्रह
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 29 मार्च को लिखी चिट्ठी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से आग्रह किया था कि सेना में खाली पड़े पदों को भरने के लिए तत्काल भर्ती निकाली जाए और युवाओं को आयुसीमा में दो साल की छूट दी जाए. उन्होंने रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा कि लंबे समय से भर्ती नहीं होने, रिजल्ट और नियुक्तियों में विलंब के कारण युवाओं में भारी निराशा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा था कि एयरफोर्स ( Air Force) में जवानों की भर्ती (जनवरी, 2020) के लिए नवंबर, 2020 में परीक्षा हुई थी और इसका परिणाम भी नवंबर, 2020 में आ गया था. सभी टेस्ट हो जाने और अंतरिम चयन सूची आ जाने के बावजूद अभी तक इसकी एनरॉलमेंट लिस्ट जारी नहीं की गई है. यह लिस्ट तत्काल जारी की जाए.
ये भी पढ़ें:
PM Modi Gujrat Visit: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी बोले- 'देश के विकास में राज्य का है अहम योगदान'