Agnipath Protest: देश के अलग अलग हिस्सों में सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों की वजह से करीब 300 से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है. जिसकी वजह से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर हमने कई यात्रियों से बात की जो ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं


रूपेश कुमार को बिहार के मधुबनी जाना है उनकी ट्रेन कैंसिल हो गई है करीब 3 घंटे से इंतजार कर रहे हैं और इन्हें अभी तक नहीं बताया गया है कि नई ट्रेन कब आएगी. अमित गुप्ता को सुल्तानपुर जाना है उनकी ट्रेन 5 घंटे लेट है इनका सुबह एग्जाम है यह बता रहे हैं कि इनका एग्जाम भी छूट जाएगा, यह भी 2 घंटे से इंतजार कर रहे हैं. दीपक कुमार सिंह को भी बिहार के मधुबनी जाना है यह 2 घंटे से इंतजार कर रहे हैं इनके ट्रेन भी नहीं मिली है अंदर पूछताछ में उन्होंने जानकारी ली तो इन्हें कोई भी जानकारी नहीं दी गई की अगली ट्रेन इनकी कब आएगी.


मुन्ना कुमार सिंह 2 दिन से यहां ट्रेन के लिए आ रहे हैं इनको बिहार के सिवान जाना है मुन्ना कुमार सिंह बताते हैं कि सुबह ट्रेन के लिए टिकट कराते हैं और शाम को आज रेलवे स्टेशन आते हैं तो यहां ट्रेन की टिकट कैंसिल हो जाती है कोई व्यक्ति यह नहीं बता रहा है कि अगली ट्रेन कब आएगी.


बहन की शादी में जाने में हो रही है परशान


बिहार के रहने वाले बिरजू बताते हैं कि मेरी बहन की शादी है मुझे शादी में जाना है लेकिन है बिहार जाने के लिए ट्रेन नहीं मिल पा रही है. यह बताते हैं कि सरकार जो कर रही है वह बहुत गलत कर रही है यह युवा कई सालों से तैयारी करते हैं उनको सिर्फ 4 साल के लिए भर्ती कर रहे हैं सरकार को इनके बारे में सोचना चाहिए. ट्रेनों में आग लगाए जाने वाले सवाल पर बताते हैं कि यह सरकार बातों से सुनने वाली नहीं है इस तरीके के प्रदर्शनों की वजह से ही यह सरकार सुन भी रही है.


युवाओं को भविष्य की चिंता है


विनोद कुमार शर्मा बताते हैं कि यह अग्निपथ की स्कीम जो सरकार लाई है उसकी वजह से ही यह सब हो रहा है युवाओं को भविष्य की चिंता है उनकी जॉब सिक्योरिटी नहीं है 4 साल के लिए वह क्या नौकरी करेंगे सिर्फ इसी वजह से यह प्रदर्शन हो रहे हैं और लोगों को परेशानी हो रही है. युवा कल हम सभी समर्थन करते हैं लेकिन ट्रेन में जो आग लगाई जा रही हैं वह सही नहीं है लेकिन सरकार को भी इन लोगों की परेशानियों को समझना चाहिए. गया जाने वाले 1 विकलांग यात्री ने बताया कि उनकी ट्रेन रद्द हो गई है 3 दिन से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं भूखे प्यासे यहां पर बैठे हैं लेकिन ट्रेन का कोई पता नहीं है कि कब चलेगी कब आएगी.


ये भी पढ़ें:


Agneepath Scheme: 'अग्निपथ भर्तीपर विपक्ष का विरोध तो सरकार ने किया बचावनाराज युवाओं को गिनवाए योजना के फायदे


Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका