Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर खत्म नहीं हुआ विरोध, प्रदर्शन के चलते 369 ट्रेनें हुई रद्द
Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने शनिवार को 369 ट्रेन रद्द कर दीं.
![Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर खत्म नहीं हुआ विरोध, प्रदर्शन के चलते 369 ट्रेनें हुई रद्द Agnipath Scheme: Protest over Agnipath scheme did not end, 369 trains canceled due to protests Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर खत्म नहीं हुआ विरोध, प्रदर्शन के चलते 369 ट्रेनें हुई रद्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/d5b688fb336276693e97ccc74fd4ddd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agnipath Scheme Protest: सशस्त्र बलों (Armed Forces) में भर्ती के लिए हाल में घोषित अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुये रेलवे ने शनिवार को 369 ट्रेन रद्द कर दीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें 210 मेल एक्सप्रेस (Mail Express) तथा 159 पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि रेलवे ने दो मेल एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द किया है इसलिये रद्द होने वाली ट्रेनों की कुल संख्या 371 है. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से घोषित अग्निपथ योजना में चार वर्ष के लिए सैनिकों की भर्ती करने और उनमें से 75 प्रतिशत को पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभों के बगैर उनके कार्यकाल की समाप्ति के बाद सेवानिवृत्त करने का प्रस्ताव है. इस योजना का देश भर के विभिन्न हिस्सों में युवाओं ने हिंसक विरोध किया है.
प्रदर्शनकारियों ने लगाया डिब्बों में आग
प्रदर्शनकारियों सड़कों और रेलवे की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और ट्रेन के डिब्बों को भी आग लगा दी है. बिहार में, जहां आंदोलन के समर्थन में शनिवार को बंद का आह्वान किया गया, पटना जिले के मसौरी उपमंडल के तारेगाना रेलवे स्टेशन में बंद समर्थकों ने आग लगा दी. पूर्व मध्य रेलवे ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य में 32 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)