Agnipath Scheme Row: अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. नाराज युवा और विपक्षी नेता जहां इस योजना को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) के राज्यपाल आरएन रवि (Governor RN Ravi) ने इस योजना को क्रांतिकारी और परिवर्तनकारी बताया है. साथ ही उन्होंने विरोधी ताकतों द्वारा युवाओं को भड़काने की बात भी कही. राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि कुछ विरोधी ताकतें हैं जो हमारी प्रगति को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं. वे नहीं चाहते कि यह देश ऊपर उठे.


उन्होंने कहा कि सरकार के हर अच्छे कदम की व्याख्या नकारात्मक तरीके से की जाती है और हमारे युवाओं को भड़काया जा रहा है. अग्निपथ योजना हमारे युवाओं के लिए क्रांतिकारी और परिवर्तनकारी है. राज्यपाल रवि ने शनिवार को तूतीकोरिन में एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार हमारे युवाओं के लिए अच्छा मंच तैयार कर रही है. 


राज्यपाल रवि ने कहा बहकावे में ना आएं युवा


राज्यपाल रवि ने कहा कि युवाओं को कुछ शत्रुतापूर्ण तत्वों के बहकावे में नहीं आना चाहिए. कम उम्र में ही वे आत्म-विश्वास, अनुशासित, विधिवत प्रशिक्षित, आर्थिक रूप से मजबूत कौशल और ज्ञान के साथ देश की सेवा करने के बाद अग्निवीर के रूप में सामने आ सकते हैं. बता दें कि, शनिवार को चैन्नई में भी अग्निपथ विरोधी लगभग 150 उम्मीदवारों ने युद्ध स्मारक के पास विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इससे सेना में शामिल होने के उनके सपने प्रभावित होंगे. 


देश भर में जारी है प्रदर्शन


वहीं देश भर में इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) जारी हैं. अग्निपथ (Agnipath Scheme) के खिलाफ शनिवार को भी कई जगह आगजनी हुई. बिहार (Bihar) के पटना में योजना का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों ने जीआरपी तारेगाना में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर में भी जोरदार प्रदर्शन हुआ. बिहार में आज बंद बुलाया गया था. इस दौरान जहानाबाद के टेहटा ओपी में बस-ट्रक में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी और पुलिस पर भी पथराव किया. 


ये भी पढ़ें- 


Agnipath Scheme: 'पीएम मोदी को 'माफीवीर' बनना होगा, अग्निपथ योजना वापस लेनी पड़ेगी,' राहुल गांधी का केंद्र पर हमला


Exclusive: 'एक दिन में नहीं बनी योजना, 2 साल से चल रही थी कोशिश', लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने Agnipath पर कही बड़ी बात