Agnipath Scheme: देश भर में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली, हरियाणा, बिहार, बंगाल में ये प्रदर्शन हिंसक होते दिख रहा है. वहीं, इस बीच एयरफोर्स चीफ, वी आर चौधरी ने बड़ा बयान जारी कर कहा कि भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
बता दें, इससे पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुक्रवार सुबह इस विरोध प्रदर्शन के बीच बयान देते हुए कहा था कि, सरकार ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है. अग्निपथ योजना युवाओं के हित में हैं और इसकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. उन्होंने कहा, "पिछले 2 सालों से युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर नहीं मिला.
उन्होंने आगे कहा, इस प्रकार सरकार ने ऊपरी आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा, युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि नई योजना से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी."
बता दें, केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में देश के कई हिस्सों में लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है. बिहार और यूपी के बाद तेलंगाना के सिकंदराबाद में ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. इस घटना के बाद चार-पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. दूसरी तरफ अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है. एक्सप्रेस वे पर वाहन फंसे हैं और पुलिस प्रशासन समझाने में जुटा हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज़ की बसों में की तोड़फोड़, एक बस में आग लगाई. जबकि, दूसरी तरफ बिहार के डिप्टी सीएम के घर पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया है.
उग्र भीड़ ने बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना समेत 11 राज्यों में जमकर हंगामा किया. बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी जिसमें ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई तो वहीं यूपी के बलिया में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर हंगामा किया और कई ट्रेन में तोड़फोड़ की.
यह भी पढ़ें.
Prophet Row: नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले कौन हैं साद अंसारी? आखिर क्यों हुई गिरफ्तारी?