Agnipath Scheme: अग्निपथ के लॉन्च होने से लेकर PM मोदी की तीनों सेनाओं के प्रमुख से बैठक तक, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
Protest Against Agnipath: जब से अग्निपथ योजना लॉन्च हुई है तब से वो अग्निपथ का ही सामना कर रही है. इसको लेकर लगातार घटनाक्रम घटे हैं. तो आइए जानते हैं इस योजना को लेकर अब तक क्या क्या हुआ?
![Agnipath Scheme: अग्निपथ के लॉन्च होने से लेकर PM मोदी की तीनों सेनाओं के प्रमुख से बैठक तक, जानें अब तक क्या-क्या हुआ Agnipath Scheme to PM Modi meeting with all three army chiefs Agnipath Scheme: अग्निपथ के लॉन्च होने से लेकर PM मोदी की तीनों सेनाओं के प्रमुख से बैठक तक, जानें अब तक क्या-क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/a5c30fed609a68e3d16680b3a4e8939a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi Meeting: भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देश में जो तांडव मचा हुआ है उसे देखकर यही लगता है कि ये योजना अपने अग्निपथ से गुजर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि सुधार कुछ समय के लिए बुरे लग सकते हैं लेकिन नए लक्ष्य तो इसी से हासिल होंगे और इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए लाई गई अग्निपथ योजना पर देश में बवाल खड़ा हो गया. देश के 13 राज्यों के पथ पर अग्नि का तांडव होने लगा.
अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों का चार साल बाद क्या होगा, इस सवाल पर संग्राम छिड़ गया. पहले सेना के अधिकारियों ने देश के युवाओं को इस योजना से जुडी जानकारियां दीं, फिर चेतावनी दी और उसके बाद इस योजना को वापस न लेने का एलान कर दिया और आज अग्निपथ योजना से जुड़ी हर बारीकी की जानकारी देने के लिए तीनों सेनाओँ के प्रमुख प्रधानमत्री से मुलाकात करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने भी इस मुद्दे पर कहा कि सुधार कुछ समय के लिए बुरे लग सकते हैं लेकिन इसी नए लक्ष्य हासिल होंगे.
तो आइए जानते हैं इस योजना के लॉन्च होने से लेकर अब तक क्या क्या हुआ-
- 14 जून 2022 को इस योजना को लॉन्च किया गया.
- इसके बाद से देश के कई राज्य इस योजना के विरोध के आग की आंच झेल रहे हैं.
- बीतें दिनों बिहार, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में युवाओं ने 14 रेलगाड़ियों को आग के हवाले किया और कई जगहों पर रेलवे के दफ्तरों में तोड़फोड़ की.
- विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ कुछ पूर्व सैनिकों ने भी इस योजना को लेकर सवाल उठाए.
- सवालों से घिरी सरकार ने इस योजना में बदलाव करने शुरू कर दिए. जैसे- एक साल के लिए 21 साल की जगह उम्र 23 साल कर दी. आरक्षण की बात, अग्निवीरों के रिटायरमेंट के बाद उन्हें दूसरी नौकरियों में प्रीफ्रेंस और लोन प्रक्रिया आसान करना.
- इसके बाद फिर लोगों के सवाल सामने आए कि अगर सरकार ने इस योजना को सोच समझ कर लागू किया है तो बार-बार बदलाव क्यों कर रही है.
- रक्षा मंत्री ने लगातार तीनों सेनाओं के प्रमुख से बैठकें की जिसके बाद कुछ फैसले बाद में बताए गए.
- योजना को लेकर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. तीनों सेनाओं ने अपने नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं.
- सेना ने भर्ती की नई योजना अग्निपथ के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी कि 6 अलग-अलग कैटेगरी में भर्ती होंगी जिसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, टेक्निकल (एविएशन, एम्युनेशन-एग्जामनर) क्लर्क, ट्रेड्समैन टेक्निकल (10वीं पास), ट्रेड्समैन सामान्य (8वीं पास).
- आज पीएम नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुख से मुलाकात करेंगे और इस योजना से जुड़ी सभी बारीकियों पर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: अग्निपथ पर नहीं थम रहा बवाल, PM मोदी आज सेना के तीनों प्रमुखों से करेंगे मुलाकात
ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme Row: भारत बंद का मिलाजुला असर, पीएम मोदी ने भी दिया बयान, आज करेंगे बैठक | 10 बड़ी बातें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)