Agnipath Scheme Protest: सेना में भर्ती को लेकर बनाए गए अग्निपथ योजना के तहत देश के कईं राज्यों में प्रदर्शन जारी है. बदले गए नियम को लेकर नाराज युवाओं ने बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan) समेत कई राज्यों में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.


इस बीच खबर आ रही है कि बिहार में बीजेपी के 10 नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. दरअसल प्रदर्शन के दौरान उग्र हुए प्रदर्शकारियों ने कुछ नेताओं के घरों पर हमला कर दिया था. विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास पर हमला किया था. उनके बेटे ने बताया कि हमले ने उनके घर को काफी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि अटैक के वक्त रेणु देवी पटना में थीं.


 






इन नेताओं को दी है गई Y कैटेगरी की सुरक्षा


वहीं सुरक्षा दिए गए विधायक और सांसद में डिप्टी सीएम रेणु चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, दरभंगा से विधायक संजय सरावगी और दीघा से विधायक संजीव चौरसिया शामिल हैं. इसके साथ ही दिलीप जायसवाल और सांसद गोपाल जी ठाकुर को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.


विरोध प्रदर्शन को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट पर


अग्निपथ के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को लेकर बिहार में पुलिस अलर्ट पर है. रेलवे स्टेशनों पर अधिक संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने कहा है कि उपद्रव करने वालों ने खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों को ट्रेस किया जा रहा है जो इसमें शामिल हैं. अब तक दो दर्जन से अधिक FIR दर्ज की जा चुकी है. सैकड़ों उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी भी की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Agneepath Scheme: 'अग्निपथ भर्तीपर विपक्ष का विरोध तो सरकार ने किया बचावनाराज युवाओं को गिनवाए योजना के फायदे


Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका