Agnipath Scheme: सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन जारी है. हिंसा की आंच यूपी, बिहार, हरियाणा, हिमाचाल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान समेत 13 राज्यों तक पहुंच चुकी है. वहीं तेलंगाना के सिकंदराबाद में इस योजना के विरोध में हुए प्रदर्शनों में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है. इससे पहले शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway Station) में तोड़फोड़ की और ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान आक्रमक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. 


लेकिन अग्निपथ योजना के खिलाफ सिकंदराबाद में हुए इस हिंसक प्रदर्शन को लेकर जांच में कई हैरान करने वाले खुलासे सामने आए हैं. जांच रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर उपद्रव एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना को अंजाम देने से पहले साजिशन व्हाट्सएप पर पूरी प्लानिंग की गई थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर अग्निपथ योजना और इस से सम्बंधित प्रदर्शन और उनके करियर के कथित नुकसान के बारे एक संदेश भेजे गए. जिसके बाद उपद्रवियों ने स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. 


हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे थे उपद्रवी


रिपोर्ट में बताया गया है कि, हिंसक भीड़ आम यात्रियों की तरह ही सिंकदराबाद स्टेशन पर पहुंची और केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. जिसके बाद देखते ही देखते 200-300 की भीड़ अचानक से 2 हजार में तबदील हो गई. जिनमें से कुछ उपद्रवियों के हाथ में लाठी-डंडे भी थे. उन्होंने सेना में भर्ती को लेकर सरकार की नई नीती के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.


प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बंदोबस्त में लगी पुलिस ने हिंसक भीड़ को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी. भीड़ ने प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर खड़ी ट्रेन संख्या 12739 गरीब रथ के डिब्बों और उसके शीशे तोड़ दिए. भीड़ ने स्टेशन पर खड़ी दूसरी ट्रेनों सबरी एक्सप्रेस, रायपुर एक्सप्रेस समेत तीन लोको इंजन को भी नुकसान पहुंचाया. 


इसे भी पढ़ेंः-


Agnipath Row: अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अग्निवीरों के लिए सीटें होंगी आरक्षित, आयु सीमा में भी छूट


Moose Wala Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई के कबूलनामे से लेकर गैंगस्टरों की गिरफ्तारी तक, मूसेवाला मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ?