(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agniveer Recruitment: उत्तराखंड में आज से शुरू हो रही अग्निवीर भर्ती रैली, अभ्यर्थियों को साथ रखने होंगे ये जरूरी दस्तावेज
Agniveer Recruitment Rally: उत्तराखंड के रानीखेत मेें आज से अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने का अनुमान है.
Agniveer Recruitment Rally: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रानीखेत में आज से सेना में भर्ती होने का सपना संजोए युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) शुरू होने जा रही है. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल (Kumaon Circle) में कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर मुख्यालय में भर्ती रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए भर्ती रैली के पहले दिन अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान शामिल होंगे.
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने आए नौजवानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन ने नायब तहसीलदार की अगुआई में व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल आज से उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है. वहीं सेना की ओर से भर्ती कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
उत्तराखंड में सेना ने अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर और अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए 20 से 31 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग जिलों के युवाओं को शामिल होने के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए रानीखेत के सोमनाथ मैदान में कुमाऊं मंडल की सभी जिलों की तहसीलवार भर्ती का आयोजन किया गया है.
भर्ती रैली के जरूरी दस्तावेज
उत्तराखंड (Uttarakhand) के रानीखेत (Ranikhet) में आयोजित हो रही इस अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे. जिसमें उनका एडमिट कार्ड, 10वीं या 12वीं पास का शैक्षिक प्रमाणपत्र, 20 पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, धर्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र और ग्राम प्रधान या सरपंच से जारी चरित्र प्रमाणपत्र.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: सेल्फी लेना चाह रहा था शख्स, भड़के ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो छीनने लगे फोन
IND vs ENG Women: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया भारतीय टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह