Coronavirus: आगरा में बनायी गईं आठ टीमें, महंगे मास्क बेचने वालों पर हो रहा एक्शन
कोरोना वायरस से निपटने के लिए आगरा के जिलाधिकारी ने आठ टीमें बनाईं हैं. साथ ही मास्क बेचने वालों पर भी प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. इस मामले में अभी तक तीन मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की गई है.
आगरा: कोरोना वायरस को लेकर आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने मीडिया को आंकड़ों के साथ जानकारी दी. आगरा में कोरोना वायरस से बचाव, सावधानी, और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आगरा प्रशासन द्वारा अलग-अलग आठ टीमें बनाई गईं हैं.
प्रशासन द्वारा बनाई गईं टीमें आमजन को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करेंगी. सभी टीमों की रोजाना शाम को ब्रीफिंग, कमियों और सुझावों पर चर्चा होती है और उन सुझावों पर विचार किया जाता है. सैंपल कलेक्शन के लिए जिला अस्पताल को नोडल बनाया गया है. अब तक मार्च महीने में आगरा में लिए गए 16 सैंपल मुख्यालय भेजे गए हैं. अब तक भेजे गए सैंपल में महज पांच मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं प्रशासन के सामने पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस को कोई भी नया केस नहीं आया है. कोरोना वायरस से पीड़ित परिवार अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और इन पर अभी भी स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बनाए हुए. इटली सहित विदेशी मेहमानों के आगरा आगमन पर नजर रखने के लिए स्वास्थ विभाग की डॉ रचना गुप्ता की टीम विदेशी मेहमान की जांच कर रही है. आगरा के सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों समेत स्कूल, होटल, सिनेमाघरों, मॉल में कोरोना वायरस के बचने के प्रबंध किए जा रहे हैं. शहर में कोरोना को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
वहीं कोरोना वायरस के भारत में आते ही मास्क भी महंगे होने लगे हैं. मास्क को मंहगे दामों में बेचने पर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. इस मामले में अभी तक तीन मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की है. जिलाधिकारी ने शहरवासियों से कहा है कि कोरोना वायरस से डरें नहीं, जागरुक बनें और साफ सफाई का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें
Exclusive: कोरोना वायरस का मणिपुर में आतंकी उठा रहे फायदा, मास्क बेचकर बना रहे हैं पैसे दिल्ली हिंसा: गृह मंत्रालय को मिली रिपोर्ट में कई खामियां, पुलिस के आला अधिकारियों पर एक्शन संभव- सूत्र