1. किसानों का प्रदर्शन आज लगातार 58वें दिन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. इस बीच 11वें दौर की नई दिल्ली में हुई किसान संगठनों और सरकार की बैठक भी बेनतीजा रही. बैठक की अगली तारीख अभी तय नहीं है. बैठक के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार की ओर से सबसे अच्छा प्रस्ताव दिया गया है किसान उस पर विचार करें. जबकि किसानों ने एक बार फिर साफ किया कि केंद्र तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे. https://bit.ly/2LWjM1h


2. सीएम उद्धव ठाकरे ने आज सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निर्माणाधीन भवन का दौरा किया, जहां आग की घटना में पांच लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने बताया कि आग की घटना में एक हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. सीएम उद्धव ने कहा कि घटना के वजहों की जांच जारी है. https://bit.ly/397Rl9F



3. सोनिया गांधी की जगह कांग्रेस पार्टी को नया निर्वाचित अध्यक्ष जून महीने में मिल जाएगा. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसका एलान किया. बैठक में कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस कार्यसमिति और केंद्रीय चुनाव समिति का चुनाव करवाने की भी मांग की. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि क्या पार्टी अध्यक्ष के साथ-साथ सीडब्ल्यूसी और सीईसी का चुनाव भी होगा. https://bit.ly/3o5UMBJ



4. केन्द्र सरकार ने भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है. 66 वर्षीय गोगोई को देश भर में उनकी यात्रा के दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सशस्त्र कमांडो सुरक्षा प्रदान करेंगे. सीआरपीएफ के 8 से 12 कमांडो का सशस्त्र सचल दस्ता यात्रा के दौरान पूर्व प्रधान न्यायाधीश की सुरक्षा करेगा. उनके घर पर भी ऐसा ही दस्ता सुरक्षा में तैनात रहेगा. https://bit.ly/3o7YafB



5. बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार के एक और मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. आज टीएमसी सरकार में मंत्री राजीब बनर्जी ने इस्तीफा दे दिया. टीएमसी के 16 विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. शुभेंदु अधिकारी के बाद राजीब बनर्जी तीसरे मंत्री हैं, जिन्होंने से इस्तीफा दिया है. राजीब बनर्जी के बीजेपी में जाने की चर्चा है. https://bit.ly/3pcEJ6w



भजन सम्राट नरेंद्र चंचल के निधन पर PM से लेकर लता मंगेशकर तक ने जताया शोक, जानें किसने क्या कहा https://bit.ly/3paHlll



अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है