दिल्ली: कृषि कानून को लेकर लगातार चातवें दिन किसानों का आंदोलन जारी है. ऐसे में किसानों और सरकार के बीच कल बातचीत हुई. इस मौके पर किसान संगठन के नेताओं ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जलेबी खाने के लिए आमंत्रित कर दिया. किसानों ने कहा कि मंत्री वहीं आकर उनसे बात करें


दरअसल, मंगलवार की बैठक में एक ऐसा भी दौर आया जब किसान नेताओं ने मंत्रियों के चाय के निमंत्रण को ठुकराते हुए कहा कि उनके आंदोलन में तो लोग जलेबियां बना कर खा रहे हैं. कोई भी किसान नेता मंत्रियों के साथ चाय पीने नहीं गया.


आंदोलन में है लंगर का इंतजाम


किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ अपने आंदोलन को तब तक जारी रखने का फैसला किया है जब तक सरकार कानून को वापस नहीं लेती. किसानों को अंदाजा है कि ये इतना आसान नहीं होगा इसलिए वो इस आंदोलन को लेकर पूरी तैयारी के साथ दिख रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों ने अपने खाने पीने का इंतजाम भी किया है. सड़कों पर बैठकर लंगर लगाकर खाना खाते किसान दिख रहे हैं.


आपको बता दें, सरकार ने किसान संगठनों से कृषि कानूनों से जुड़ी शिकायतों और बिंदुओं को लिखित रूप में बुधवार तक साझा करने को कहा है. तीन दिसंबर को सरकार और इन संगठनों के बीच अगली दौर की बातचीत होगी जिसमें इन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. हालांकि किसानों ने साफ कर दिया कि उनकी मांगें माने जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें


बंगाल में कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल आज से, मंत्री फिरहाद हाकिम वालंटियर के रूप में लेंगे पहला डोज