पांचवें दौर की बैठक में बोले कृषि मंत्री, प्रदर्शनकारी बुजुर्गों-बच्चों को भेजें घर, किसानों ने कहा- 1 साल का लाए हैं सामान

एबीपी न्यूज़ Updated at: 05 Dec 2020 06:46 PM (IST)

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक के दौरान उनसे अपील करते हुए कहा- मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि कृप्या बुजुर्गों और बच्चों से बोलें कि वे प्रदर्शन स्थल से अपने घर जाएं.

NEXT PREV

केन्द्र सरकार की तरफ से लाए गए नए कृषि कानूनों पर भारी विरोध के इतर किसान और सरकार के बीच शनिवार को पांचवीं दौर की वार्ता  के दौरान प्रदर्शनकारी किसान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. अपनी मांगों को पूरी ना होने पर जहां एक तरफ वे अपने आंदोलन को आने वाले दिनों में और तेज करने की धमकी दे रहे हैं तो वहीं सरकार की तरफ से उन्हें घर जाने की अपील की जा रही है.


कृषि मंत्री की बुजुर्ग, बच्चों को घर जाने की अपील


केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक के दौरान उनसे अपील करते हुए कहा कि वे प्रदर्शन करने आए बुजुर्गों और बच्चों को वापस घर भेज दें. उन्होंने कहा- "मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि कृप्या बुजुर्गों और बच्चों से बोलें कि वे प्रदर्शन स्थल से अपने घर जाएं."





किसान बोले- कॉर्पोरेट फार्मिंग नहीं मंजूरी


इधर, सरकार के साथ पांचवीं दौर की बातचीत के दौरान किसान संगठनों की तरफ से यह साफतौर पर कहा गया कि उन्हें नए कानून से कोई फायदा नहीं होने वाला है. 


हम कॉर्पोरेट फार्मिंग नहीं चाहते हैं. सरकार इस कानून का फायदा उठाएगी ना कि किसान.- किसानों ने बैठक के दौरान सरकार से कहा


किसान नेताओं ने सरकार से आगे कहा- हमारे पास एक साल तक खाने-पीने का सामान है. पिछले कुछ दिनों से हम सड़कों पर हैं. अगर सरकार यही चाहती है कि हम सड़क पर रहें तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. हम हिंसा का रास्ता अख्तियार नहीं करेंगे. इंटेलिजेंस ब्यूरो आपको बताएंगे कि हम प्रदर्शन स्थल पर क्या कर रहे हैं.


केन्द्र के साथ विज्ञान भवन में पांचवें दौर की बैठक में शामिल होने गए किसान नेताओं ने कहा, सरकार को हमारी मांगों को बारे में फैसला करना चाहिए नहीं तो हम बैठक से बाहर चले जाएंगे.  इधर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर जमा प्रदर्शनकारी किसानों का साथ देने के लिए बिलासपुर, उत्तराखंड से किसान गाजियाबाद बॉर्डर पहुंचे और उनके साथ प्रदर्शन में शामिल हुए.


ये भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, कहा- हमारी सिर्फ एक गुज़ारिश, सरकार किसानों की मांगें पूरी करे 


हरियाणा: जींद में खाप का बड़ा फैसला, कंगना रनौत का किया जाएगा बहिष्कार 

पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.