कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कहा- सरकार किसानों के साथ कृषि विधेयकों के अलावा अन्य मुद्धों पर बात करने को तैयार
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि केंद्र सरकार किसान संगठनों और नेताओं से कृषि विधेयकों के अलावा अन्य मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने हमेशा से ही किसान की भलाई की ओऱ ही कदम उठाए हैं.
![कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कहा- सरकार किसानों के साथ कृषि विधेयकों के अलावा अन्य मुद्धों पर बात करने को तैयार Agriculture Minister Narendra Singh Tomar said that the government is ready to talk on issues other than agriculture bills कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कहा- सरकार किसानों के साथ कृषि विधेयकों के अलावा अन्य मुद्धों पर बात करने को तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/01/31/729f99ab5a2db39236525e0db60977ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्वालियरः दिल्ली की सीमाओं पर बीते काफी लंबे समय से किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं. किसान संगठन केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. फिलहाल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि सरकार किसान संगठनों और नेताओं से कृषि विधेयकों के अलावा अन्य मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार हैं.
कृषि कानूनों के विकल्प पर बात करने को तैयार केंद्र सरकार
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि सरकार आंदोलनकारी किसानों के साथ 'कृषि विधेयकों के अलावा अन्य विकल्पों' पर बात करने को तैयार है. किसान पिछले साल नवंबर से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं.
किसानों के हित में केंद्र सरकारः तोमर
तोमर ने ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने हमेशा किसानों के कल्याण के हित में बात की है और किसानों से बात करने को तैयार है.” उन्होंने कहा, “अगर किसान संघ कृषि विधेयकों के अलावा अन्य विकल्पों पर चर्चा के लिए तैयार हैं तो सरकार उनसे बात करने को तैयार है.”
मध्य प्रदेश में रहेगी शिवराज सरकार
बीजेपी नेता ने मीडिया में आई इन खबरों को खारिज किया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदला जाएगा. उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश में बीजेपी के पास स्थायी सरकार है और नेतृत्व में परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है.”
इसे भी पढ़ेंः
सागर धनखड़ हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार ने जेल में मांगा विशेष आहार, सप्लीमेंट
सीएम शिवराज सिंह के OSD की एक दिन में ही विदाई, आखिर क्या रही वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)