नई दिल्ली: राज्यसभा में आज किसानों से जुड़े दोनों विवादास्पद बिल पारित हो गए. मोदी सरकार ने इसे अपनी बड़ी उपलब्धि और किसानों के लिए एक तरह से आज़ादी का दिन बताया है. इन सब के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सबसे खुश नज़र आ रहे हैं.


राज्यसभा में बिल पारित होने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. बिल पास होने से आह्लादित तोमर ने देश के सभी किसानों को बधाई दी. तोमर ने उन सभी लोगों और पार्टियों का शुक्रिया कहा जिन्होंने किसानों के हित वाले इस बिल का समर्थन किया. कृषि मंत्री ने अपनी सरकार का रुख़ दोहराते हुए कहा कि बिल से किसानों को बहुत फ़ायदा होगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है.


नरेंद्र सिंह तोमर ने बिल का विरोध कर रही कांग्रेस और अन्य पार्टियों पर पलटवार किया. तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में एपीएमसी क़ानून को ख़त्म करने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस वादे को पूरा नहीं कर पाई क्योंकि उनमें हिम्मत नहीं थी. कृषि मंत्री ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि इतिहास वही बनाते हैं जो इतिहास से आगे बढ़ जाते हैं. तोमर ने पीएम मोदी को इस ऐतिहासिक बिल पर बधाई देते हुए कहा कि वो कभी भी किसी चीज़ को वोट के नज़रिए से नहीं देखते हैं और इसलिए वो इतने बड़े बड़े फ़ैसले कर पाते हैं.


किसान बिल को लेकर देश के कुछ राज्यों में आंदोलन कर रहे किसानों की तरफ़ तोमर ने हाथ भी बढ़ाया. एबीपी न्यूज़ से तोमर ने कहा कि अगर किसी किसान या संगठन को इन बिलों को लेकर कोई आशंका या भ्रम है, तो उनसे कहीं भी मिलने को तैयार हैं. उन्होंने फिर कहा कि कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं.