कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा- एयर स्ट्राइक में मरे 400 आतंकी, रक्षा मंत्री बोलीं- विदेश सचिव ने जो बयान दिया वही सही
पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए थे. अब केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि हमारे जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर 400 आतंकवादियों को मार गिराया.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में कितने आतंकी मारे गए? इस सवाल पर खूब बयानबाजी हो रही है. अब केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान ने हमारे 40 सैनिकों को धोखे से मारा लेकिन हमारे जांबाज सैनिकों ने पाक में घुसकर उनके 400 आतंकियों को मार गिराए.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ''एक समय था जब देश में आतंकी हमला होने पर सरकार द्वारा सैनिकों के हाथ बांध दिए जाते थे लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार सेना को खुली छूट देती है. जिसके परिणाम स्वरूप भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर उनके 400 आतंकियों को ढेर कर दिया. ऐसा कारनामा सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार ही कर सकती है.''
ध्यान रहे कि वायुसेना के एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की कुल संख्या पर बिल्कुल सटीक और आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद में बीजेपी की रैली में कहा था कि एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए थे. विपक्षी पार्टियां एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की कुल संख्या पूछ रही है. वहीं सत्तापक्ष ने इसे पाकिस्तान की भाषा बताया है.
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मारे गए आतंकियों की संख्या पर कहा है कि विदेश सचिव विजय गोखले ने हवाई हमले में मरने वालों की संख्या की कोई जानकारी नहीं दी थी और केवल एक बयान दिया था जो कि सरकार का 'पक्ष' था.
गोखले ने पिछले मंगलवार कहा था कि बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर अचानक किये गए असैन्य हमले में ‘बड़ी संख्या में' आतंकवादी, प्रशिक्षक और शीर्ष कमांडर मारे गए.
पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाली भारतीय वायु सेना ने सोमवार को कहा कि हताहतों की संख्या के बारे में जानकारी केंद्र सरकार देगी क्योंकि वायु सेना का काम यह देखना होता है कि निशाना लगा या नहीं.
पाकिस्तान में Air Strike को लेकर सरकार का पहला बयान, वीके सिंह बोले- ‘250 आतंकी मारे गए हैं’
रक्षा मंत्री ने हवाई हमले को आगामी लोकसभा चुनावों के साथ जोड़ कर देखे जाने से भी इनकार करते हुए मंगलवार को कहा, ‘‘बालाकोट हमले पर और विश्लेषण करने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘आसपास के इलाकों में आम नागरिकों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा इसलिए हम कह रहे हें कि पुलवामा फिदायीन हमले के बाद किया गया हमला सैन्य कार्रवाई नहीं थी.’’
अहमदाबाद: अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमले में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान मारे गए थे.