हेलीकॉप्टर घोटाला: कोर्ट ने कमलानाथ के भांजे रतुल पुरी की हिरासत 1 अक्टूबर तक बढ़ाई
हेलीकॉप्टर घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी रतुल पुरी को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने जेल प्रभारी को निर्देश दिया कि वह पुरी को तिहाड़ जेल ले जाते समय उनकी सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करें.
नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी रतुल पुरी को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे हैं. विशेष जज अरविंद कुमार ने पुरी को जेल के डॉक्टर की सलाह पर अपनी दवाएं साथ ले जाने की इजाजत दे दी.
जज ने जेल अधीक्षक से ऑर्थोपेडिक गद्दे मुहैया कराने की पुरी के अनुरोध पर विचार करने को कहा. कोर्ट ने जेल प्रभारी को निर्देश दिया कि वह पुरी को तिहाड़ जेल ले जाते समय उनकी सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करें.
उल्लेखनीय है कि इटली की कंपनी फिनमेकेनिका की ब्रिटिश सहयोगी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने में बरती गई अनियमितता के आरोपों के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था.
कर्नाटकः पति ने पत्नी को व्हाट्सएप पर भेजा तीन तलाक, मामला दर्ज