अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर मामला: मिशेल की वकील ने जताया डर, कहा- मुझे किया जा सकता है गिरफ्तार
क्रिस्टियन मिशेल पर आरोप है कि उसने अगस्ता वेस्टलैंड से करीब 225 करोड़ की घूस खाई थी. मिशेल को यूएई में गिरफ्तार किया गया था और चार दिसंबर को प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था.
नई दिल्ली: सीबीआई ने आज दिल्ली के एक कोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में कथित बिचौलिये क्रिस्टियन मिशेल की हिरासत पांच दिन बढाने की मांग की है. जांच एजेंसी ने न्यायाधीश से कहा कि उसका सामना इस मामले के विभिन्न दस्तावेजों से कराना है. अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 19 दिसंबर को करेगा.
#AgustaWestland case: CBI counsel informs the court that consular access for Christian Michel is already under consideration of MEA. Court will hear Christian Michel's bail plea on 19th December.
— ANI (@ANI) December 15, 2018
कोर्ट के इस निर्णय के बाद क्रिस्टियन मिशेल की वकील रोज़मेरी पेटरिजि ने मीडिया से बात करते हुए डर जाताया है कि उन्हें इस केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा सकता है. रोज़मेरी ने कहा, "मुझे डर है कि मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है क्योंकि मैं क्रिस्टियन मिशेल के बारे में सबकुछ जानती हूं. लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ कुछ भी बुरा नहीं होगा, मैं मदद करने के लिए यहां आई थी. मुझे उम्मीद है कि मैं वापस जा सकती हूं और अपने घर पर क्रिसमस मना सकती हूं.
Rosemary Patrizi, lawyer of #ChristianMichel in #AgustaWestland case: I’m afraid they’ll arrest me because I know everything about Christian Michel. I hope nothing bad happens to me, I came here to help. I hope I can go back and be at my home on Christmas. pic.twitter.com/EB0oj875l4
— ANI (@ANI) December 15, 2018
बता दें कि क्रिश्चियन मिशेल 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे का कथित बिचौलिया की भूमिका में था. मिशेल को यूएई में गिरफ्तार किया गया था और चार दिसंबर को प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था. अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला यूपीए सरकार के समय हुआ था. क्रिश्चियन मिशेल युनाइटेड किंगडम का नागरिक है.
VIDEO: ऐसा भी होता है: पराग्वे में गाय ने बाइक सवार को मारी किक। देखिए अजब वीडियो की गजब कहानी