अगस्ता वेस्टलैंड मामलाः क्रिश्चियन मिशेल को 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
सीबीआई हिरासत में भेजने से पहले अदालत ने क्रिश्चियन मिशेल के वकील को कुछ मिनट उससे बात करने की अनुमति दी. वहीं मिशेल की ओर से जमानत की अर्जी भी दायर की गई थी.
नई दिल्लीः अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई ने मिशेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी जिसकी दिल्ली की अदालत ने मंजूरी दे दी. हालांकि मिशेल के वकील ने अदालत से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी.
सीबीआई हिरासत में भेजने से पहले अदालत ने क्रिश्चियन मिशेल के वकील को कुछ मिनट उससे बात करने की अनुमति दी. वहीं मिशेल की ओर से जमानत की अर्जी भी दायर की गई थी.
क्रिश्चियन मिशेल जो कि 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे का कथित बिचौलिया है, कल रात ही दिल्ली लाया गया था. अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला यूपीए सरकार के समय हुआ था. क्रिश्चियन मिशेल युनाइटेड किंगडम का नागरिक है और बीती रात उसे दुबई से दिल्ली लाया गया है. मिशेल को आज दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया.
इससे पहले इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली. मिशेल पर नेताओं और अफसरों को घूस देने का आरोप है लेकिन सीबीआई को उस अकाउंट की डिटेल नहीं मिल रही है जिससे घूस की रकम ट्रांसफर होने का शक है. मिशेल के बैंक लॉयड का एचएसबीसी बैंक में मर्जर हो चुका है और मिशेल के मूल अकाउंट की डिटेल नहीं मिल पा रही है. इसका फायदा मिशेल को मिल सकता है.