8 जनवरी को पूरे देश में होगा वैक्सीन का ड्राई रन, टीकाकरण से पहले की तैयारियों का लिया जाएगा जायजा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 8 जनवरी को होने वाले ड्राई रन में उत्तर प्रदेश शामिल नहीं होगा. हाल ही में यूपी में हर जिले में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया है. ड्राई रन के दौरान हर राज्य में टीकाकरण की क्या तैयारियां है इसका जायजा लिया जाएगा.
![8 जनवरी को पूरे देश में होगा वैक्सीन का ड्राई रन, टीकाकरण से पहले की तैयारियों का लिया जाएगा जायजा Ahead of vaccine roll out second dry run to take place on January 8 in all districts of country ANN 8 जनवरी को पूरे देश में होगा वैक्सीन का ड्राई रन, टीकाकरण से पहले की तैयारियों का लिया जाएगा जायजा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/07014705/dry-run.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. ये तीसरी दफा है जब वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. इस बार ये ड्राई रन पूरे देश मे होगा, हर जिले में होगा. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसमें उत्तर प्रदेश शामिल नहीं है क्योंकि हाल ही में वहां हर जिले में वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया जा चुका है. 8 जनवरी को होने वाले इस वैक्सीन ड्राई रन देश के करीब 700 से ज्यादा ज़िलों में होगा. हर जिले में टीकाकरण से पहले पूरी तैयारी और कमियों का जायज़ा लेने के लिए तीसरी बार ड्राई रन किया जा रहा है.
इसे पहले 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में ड्राई रन हुआ था. ये राज्य पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश थे. इन राज्यों के दो जिले में दो दिनों का ड्राई रन हुआ था. इसके बाद दूसरा ड्राई रन 2 जनवरी को हर राज्य के राजधानी में तीन सेशन साइट्स पर हुआ था. दूसरा ड्राई रन सिर्फ एक दिन का था. इस दौरान कुछ राज्यों ने एक से ज्यादा और दूर दराज ज़िलों में भी वैक्सीन ड्राई रन किया था.
क्योंकि अब भारत में दो वैक्सीन को इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन मिल चुकी है तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जनवरी मध्य से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. ऐसे में पूरे देश के हर राज्य में इसकी तैयारी कैसी है और क्या और जरूरत है, इसके लिए तीसरी बार ये ड्राई रन किया जा रहा है.
ड्राई रन उसी तरह होगा जिस तरह वैक्सीन आने पर टीकाकारण में बारे में प्लान किया गया है या जैसे वैक्सीन लगाई जाएगी. इस ड्राई रन में वैक्सीन नहीं दी जाएगी, सिर्फ लोगों का डेटा लिया जाएगा, उसे को-विन एप पर अपलोड किया जाएगा. माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेटमेंट और ऑनलाइन डेटा सिक्योर करने जैसी कई चीजों का परीक्षण होगा.
बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच प्रशासन ने लिया फैसला, अब यहां पर नहीं बिकेगा चिकन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)