अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, UP-MP, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में आज स्कूल बंद
अयोध्या विवाद पर आज फैसला आने वाला है. फैसले से पहले सुरक्षा के मद्देनजर कई राज्यों आज स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है.
![अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, UP-MP, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में आज स्कूल बंद Ahead ofAyodhya Verdict schools to be closed in UP, Delhi, Karnataka and other states अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, UP-MP, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में आज स्कूल बंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/08190957/sc-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाने वाला है. फैसले से पहले कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में आज स्कूलों को बंद रखने का राज्य सरकारों ने आदेश दिया है. यूपी में सोमवार तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.
अयोध्या छावनी में तब्ब्दीलरामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से पहले अयोध्या छावनी में तब्ब्दील हो गयी है. जमीन से आसमान तक पुलिस निगरानी की व्यवस्था की गयी है. शहर के हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. आसमान से ड्रोन कैमरे चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं. अयोध्या में सुरक्षा के लिये 60 कंपनी पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात किए गये हैं. इसमें 15 कंपनी पीएसी, 15 कंपनी सीआरपीएफ और 10 कंपनी आरएएफ हाल में अयोध्या आयी है जबकि 20 कंपनी पीएसी पहले से ही यहां तैनात थी.
इसके अलावा दूसरे जिलों से आये सुरक्षाकर्मियों में 1500 सिपाही, 250 सब इंस्पेक्टर, 150 इंस्पेक्टर, 20 डिप्टी एसपी, 11 एडिशनल एसपी और दो एसपी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा अयोध्या के विभिन्न थानों में तैनात सुरक्षा बल तो पहले से ही यहां पर है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आने वाले फैसले को जीत-हार के साथ जोड़कर न देखा जाए.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए सुरक्षा चिंताएं हैं- सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया,‘‘कल सुबह अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए सुरक्षा चिंताएं हैं. सभी सरकारी स्कूल और कई निजी स्कूल कल बंद हैं क्योंकि महीने का दूसरा शनिवार है. हम सभी निजी स्कूलों को भी कल बंद रखे जाने की सलाह दे रहे हैं.’’
बता दें कि अयोध्या मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच फैसला सुनाएगी. इस बेंच में पांच जज शामिल हैं. पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस धनंजय वाई चन्द्रचूड़ , जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल हैं. 16 अक्टूबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर सुनवाई पूरी कर ली थी. इस मामले की सुनवाई 6 अगस्त से लगातार 40 दिनों तक हुई थी.
यह भी पढ़ें-
अयोध्या मामला: पीएम मोदी ने कहा- फैसला किसी की हार जीत नहीं होगा, शांति और सद्भावना पर बल दें
अयोध्या मामलाः जानें 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पर क्या फैसला दिया था
Explainer: जानिए अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की पूरी कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)