Ahilyabai Holkar Birth Anniversary: 'सादा जीवन, न भेदभाव, हर प्रजा की चिंता...', RSS चीफ मोहन भागवत ने बताया कैसी थीं अहिल्याबाई होल्कर
Mohan Bhagwat on Ahilyabai Holkar: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अहिल्याबाई होल्कर को याद करते हुए कहा कि वह कुशल शासक, सबको साथ लेकर चलने वाली थीं. उन्होंने कभी अपनी प्रजा से भेदभाव नहीं किया.
Ahilyabai Holkar Birth Anniversary News: आरएसएस (RSS) चीफ मोहन भागवत ने शुक्रवार को देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती (31 मई) के मौके पर उनको याद किया. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को उनकी महानता बताई. मोहन भागवत ने कहा कि पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी का यह वर्ष खास है.
मोहन भागवत ने उनके चरित्र को आदर्श बताते हुए कहा कि दुर्भाग्य से उनको वैधव्य प्राप्त हुआ, लेकिन एक अकेली महिला होने के बावजूद उन्होंने अपने बड़े राज्य को अच्छे से संभाला. उन्होंने अपनी प्रजा का ध्यान रखा. यही वजह है कि उनके नाम के पीछे पुण्यश्लोक शब्द लगा है. पुण्यश्लोक उस राज्यकर्ता को कहते हैं जो अपनी प्रजा को सभी अभावों से, सभी दुखों से मुक्त कर देता है.
'किसान से लेकर पिछड़ों तक की चिंता की'
देवी अहिल्याबाई ने अपनी प्रजा को रोजगार दिलाने के लिए उद्योगों का निर्माण किया. उन्होंने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया. उन्होंने दुर्बल से लेकर पिछड़े हुए लोगों की भी समान रूप से चिंता की. वह किसानों के बारे में सोचती थीं. हर तरह से उनका राज्य सुराज्य था.
'आदर्शों का करती थीं पालन'
मोहन भागवत ने आगे कहा कि खुद रानी होकर भी वह बहुत सादगी से रहती थीं. इस प्रकार प्रजा का पालन, राज्य का संचालन, राज्य की सुरक्षा, देश की एकात्मता-अखंडता, सामाजिक समरसता, सुशीलता और सादगी, इनका आदर्श रखने वाली एक महिला राज्यकर्ता, आदर्श महिला इस प्रकार पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई का चित्र हमारे सामने है. आज की हमारी स्थिति में भी हमारे लिए वो एक आदर्श हैं. उनका अनुकरण करने के लिए पूरे साल उनका स्मरण करने का प्रयास हर तरफ चलने वाला है.
'कई जगह मंदिर बनवाए, पूरे देश की चिंता करती थीं'
उन्होंने कहा कि अपने राज्य को आक्रमण से बचाने के लिए उन्होंने कई अहम फैसले लिए. वह समर नीति की जानकार थीं. उन्होंने न सिर्फ अपने राज्य बल्कि पूरे देश की चिंता की. उन्होंने देश में कई जगहों पर मंदिर बनवाए. वह देश की अखंडता और सामाजिक समरसता के लिए भी आदर्श थीं.
ये भी पढ़ें