महाराष्ट्र: कोरोना काल में रोजाना 8 से 10 हजार लोगों का पेट भर रहा है घर-घर लंगर मिशन
महाराष्ट्र के अहमदनगर का घर-घर लंगर लगभग 8,000 से 10,000 लोगों को रोजाना घर का बना साफ सुथरा खाना पहुंचा रहा है. खाने के साथ साथ ये लोग आयुर्वेदिक काढ़ा भी बांट रहे हैं. इस मिशन के जरिए अब तक 4 लाख 26 हज़ार से ज्यादा फ़ूड पैकेट लोगो में बांटा चुका है.
अहमदनगर: कोरोना का संकट भले ही अभी बरकरार हो लेकिन कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद करने वाले तमाम लोगों और संस्थाओं ने मदद से हाथ खींच लिया है. अभी भी तमाम लोग ऐसे है जिन्हें एक दिन का भोजन जुटाने में दिक्कत आ रही है. ऐसी स्थिति में जरूरतमंदों और बेरोजगारों की मदद करने के लिए, महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक समूह घर-घर लंगर मिशन के जरिए जरूरतमंद लोगों को घर का बना खाना पहुंचाने का नेक काम कर रहा है.
ये समूह शहर के लगभग 8,000 से 10,000 लोगों को रोजाना खाना खिला रहा है. मार्च से शुरू हुआ ये घर-घर लंगर मिशन अब तक 4 लाख 26 हज़ार से ज्यादा फ़ूड पैकेट लोगों में बांट चुका है.
इस मिशन के मुखिया का नाम हरिजीत सिंह वाधवा है. पेशे से इंजीनियर हरजीत बताते हैं कि मार्च महीने में जब से लॉकडाउन लगा उसी दिन से हमने कुछ लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा और मदद करने की कोशिश की और उसके बाद इसका हमें बहुत बड़ा रिस्पांस मिला. लोग जुड़ते गए और घर-घर लंगर बढ़ता गया.
हरिजीत बताते है कि हमारी मदद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी की. उन्होंने हमारे साथ मिलकर लोगों तक खाना पहुंचाने का भी काम किया. उन्होंने कहा कि जैसे जैसे कोरोना के मामलों में कमी आई उसके बाद संगठन ने मुफ्त आयुर्वेदिक काढ़ा देने का फैसला किया और अगस्त से हर सुबह मुफ्त आयुर्वेदिक अर्क वितरित कर रहे हैं.
कुत्ते के बच्चे ने ऐसे छेड़े सुरों के तार कि वायरल हो गया वीडियो, आप भी देखें मां ने किया बेटी की अंगुली खाने का नाटक, सच मानकर बच्ची ने किया कुछ ऐसा, देखें मजेदार वीडियो