नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और आनंद शर्मा ने तिहाड़ जेल पहुंचकर कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की जो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में हैं. पटेल और शर्मा की शिवकुमार के साथ इस मुलाकात के दौरान डीके सुरेश भी मौजूद थे जो पार्टी सांसद और शिवकुमार के भाई भी हैं. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शिवकुमार की सेहत के बारे में जानकारी ली और उनके प्रति एकजुटता प्रकट की.


बता दें कि दो दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तिहाड़ जेल जाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की थी. इस तरह से जेल में जाकर नेताओं से मुलाकात करके कांग्रेस साफ़ तौर पर यह संदेश देना चाहती हैं कि पार्टी अपने नेताओं के साथ खड़ी है और सरकार बदले की भावना से कांग्रेस के नेताओं को जेल में डाल रही है.





मालूम हो कि सिर्फ़ चिदंबरम और डीके शिवकुमार ही नहीं इसके अलावा भी बहुत सारे कांग्रेस के नेताओं पर सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है. ख़ुद सोनिया गांधी और राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में ज़मानत पर हैं और वहीं रॉबर्ट वाड्रा के ख़िलाफ़ भी ईडी की जांच चल रही है. ऐसे में कांग्रेस यह संदेश देना चाहती हैं कि पार्टी के नेताओं के ख़िलाफ बदले की भावना से जांच एजेंसियां काम कर रही हैं.


मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की कोर्ट ने डीके शिवकुमार को एक अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. गौरतलब है कि शिवकुमार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने 'फोर डी' फैक्टर से सुनाई ग्रोथ की कहानी, निवेशकों को दिया भारत आने का न्यौता


भगोड़ा मेहुल चोकसी भारत के हवाले होगा, ABP न्यूज़ से बोले एंटीगुआ के पीएम- हम प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार

MP: झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को बनाया उम्मीदवार