अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के एक विधायक ने दावा किया है कि अहमद पटेल का राज्यसभा चुनाव जीतना मुमकिन नहीं है. कांग्रेस विधायक की तरफ से यह दावा गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले छह विधायकों के कांग्रेस छोड़ने के बाद किया गया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि अहमद पटेल के लिए चुनाव जीतना मुश्किल होगा क्योंकि आने वाले दिनों में पार्टी के और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं.
कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह वाघेला के करीबी माने जाने वाले पार्टी विधायक राघवजी पटेल ने संकेत दिया है कि वह भी इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘अभी जो भी हो रहा है उसके लिए कांग्रेस आला कमान के साथ राज्य नेतृत्व जिम्मेदार है. आने वाले दिनों में कांग्रेस के करीब 20 विधायक पार्टी से संबंध तोड़ देंगे. इसलिए अहमद पटेल के लिए राज्यसभा चुनाव जीतना नामुमकिन है.’’