नई दिल्ली: दांडी यात्रा की वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ब्लॉग लिखे जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने उन पर निशाना साधा है. अहमद पटेल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए बापू पर ब्लॉग लिख रहे हैं.


पटेल ने ट्वीट कर कहा, ''सत्य और धर्म का अनुपालन करते हुए आज से 89 साल पहले बापू ने दांडी यात्रा निकाली थी. पिछले पांच सालों से कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए बापू के नाम पर ब्लॉग तो लिख रहे हैं लेकिन मैं उनको याद दिला दूं कि जिस समय दांडी यात्रा निकाली गई थी, आपके गुरुजनों ने इस यात्रा का विरोध किया था.''





दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि गांधीवादी विचारों का विरोध विपक्षी दल की संस्कृति है. दांडी यात्रा की 89वीं वर्षगांठ पर एक ब्लॉग में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ''हमें सबसे गरीब शख्स के दर्द के बारे में सोचना सिखाया और हमने देखा और सोचा कि कि कैसे हमारा काम उस शख्स को प्रभावित करेगा.''


हार्दिक पटेल की लोकप्रियता के सहारे मोदी के गुजरात में सीटें जीतना चाहती है कांग्रेस?


यह भी देखें