नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने पिछले कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को पृथक कर लेने की अपील भी की है. पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘जांच में मेरे कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मैं हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को पृथक कर लें .’’





बता दें कि देश में 86,821 नये मामले सामने आने के बाद आज संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख से अधिक हो गई. 52,73,201 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की दर 83.53 फीसदी है.


आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63,12,584 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से और 1,181 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 98,678 हो गई है.