नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में बड़ी संख्या में शेरों की मौत पर चिंता जताते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि इनके संरक्षण के लिए 1000 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाना चाहिए. गुजरात से ताल्लुक रखने वाले पटेल ने यह भी कहा कि गिर उद्यान के शेरों के लिए भी ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर का अभियान शुरू किया जाए.
कांग्रेस कोषाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, "पिछले तीन सप्ताह में गिर राष्ट्रीय उद्यान में 23 से अधिक शेरों की मौत हो चुकी है और 2016 से अब तक 180 से ज्यादा शेर मरे हैं."
सांसद ने कहा, "गिर शेर गुजरात का गौरव हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि बड़े पैमाने पर मौतों का कारण लापरवाही देखी गई है. उनकी मौत के कारण कोई रातोंरात पैदा नहीं हुए बल्कि यह राज्य सरकार के लंबे समय से चले जा आ रहे कुप्रबंधन और खराब देखभाल का परिणाम हैं."
पटेल ने कहा, "केंद्र सरकार इन शेरों के संरक्षण के लिए 1000 करोड़ रुपये का कोष बना सकती है और प्रोजेक्ट टाइगर की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम शुरू कर सकती है." उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री के तौर पर आपने (मोदी) इसी तरह के सुझाव दिए थे. ऐसे में मुझे पूरा विश्वास है कि आप मेरे प्रस्ताव से सहमत होंगे."
यह भी पढ़ें-
DEPTH: यदि ऐसा हुआ तो 'ब्रांड मोदी' के आगे हवा हो जाएगा 'राफेल विवाद' का मुद्दा
जम्मू कश्मीर: खाई में गिरी बस, 20 लोगों की मौत
मोदी के खिलाफ महागठंबधन को एक और झटका, एमपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी समाजवादी पार्टी
क्या है नोबेल पुरस्कार और कैसे मिलता है यह, जानिए पूरी प्रक्रिया