एक्सप्लोरर
Advertisement
गुजरात कांग्रेस को ले डूबी अहमद पटेल की राज्यसभा चुनाव जीतने की लालसा: विजय रूपानी
अहमदाबाद: गुजरात में बाढ़ जैसे हालात के बीच अपने विधायकों को बेंगलूर ले जाने को लेकर मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कांग्रेस पर हमला बोला. सीएम ने आरोप लगाया कि अपनी राज्यसभा सीट जीतने की ‘‘लालसा’’ में पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की ओर से यह फैसला किया गया.
रूपानी ने आरोप लगाया कि जैसे सोनिया गांधी के अपने पुत्र राहुल गांधी के प्रति प्रेम ने देश में कांग्रेस को डुबो दिया, वैसे ही पटेल की ‘‘लालच और अपनी राज्यसभा सीट बचाने की बेसब्री’’ गुजरात में पार्टी को डुबो देगी .
उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया गांधी के पुत्र मोह ने पूरे देश में कांग्रेस को डुबो दिया है . देश के नागरिकों ने भले ही राहुल गांधी का नेतृत्व नकार दिया हो, लेकिन सोनिया के पुत्र मोह ने कांग्रेस को डुबो दिया . इसी तरह, अपनी राज्यसभा सीट बचाने की अहमद पटेल की लालसा गुजरात में कांग्रेस को डुबो देगी.’’ मुख्यमंत्री आज बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले में पहुंचे .
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि कंकरेज तालुका और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से बातचीत में रूपानी ने बनासकांठा और पाटन में अगले पांच दिन तक ठहरने का फैसला किया ताकि राहत अभियान की निगरानी की जा सके .
रूपानी के मुताबिक, बनासकांठा और अन्य प्रभावित क्षेत्रों के कांग्रेस विधायकों को इस मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ रहना चाहिए था.
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘राज्यसभा चुनाव जीतने की लालसा में उन्होंने (अहमद पटेल ने) 40 कांग्रेस विधायकों को बेंगलूर भेज दिया . इनमें से कई तो उन जिलों से आते हैं जो बुरी तरह बाढ़ प्रभावित हैं. पटेल ने उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्रों से जाने के लिए मजबूर किया, क्योंकि उन्हें सिर्फ अपनी राज्यसभा सीट से मतलब है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के लोग इसे देख रहे हैं. मेरा मानना है कि गुजरात कांग्रेस अहमद पटेल के कारण ही डूबेगी.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion