Ahmedabad Airport Drug: थाईलैंड से आया करोड़ों का गांजा, दीपावली से पहले नशे का काला कारोबार एक्टिव
Drug Trafficking: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर दिवाली से पहले एक बड़ी ड्रग तस्करी का मामला सामने आया है. थाईलैंड से आए 7 लोगों के पास से 2.11 करोड़ रुपए का हाइब्रिड गांजा जब्त किया गया.
Ahmedabad Airport Drugs Trafficking: अहमदाबाद एयरपोर्ट से अक्सर ड्रग्स और सोने की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं, जबकि दिवाली का त्योहार बस कुछ ही घंटे दूर है. ऐसे में अहमदाबाद एयरपोर्ट से हाइब्रिड गांजा (मारिजुआना) जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार थाईलैंड से 7 लोग 2.11 करोड़ की हाइब्रिड गांजा लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. इस समय एयरपोर्ट और सीआईएसएफ (CRPF) की टीम ने सभी गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
एजेंसी को एक बार फिर अहमदाबाद एयरपोर्ट से ड्रग्स लाने वाले विदेशी नागरिकों की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ की एक टीम ने निगरानी रखी और सात लोगों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से हाइब्रिड मारिजुआना मिला, जिसकी कीमत 2 करोड़ 11 लाख रुपए आंकी गई है.
एयरपोर्ट से 2 करोड़ 11 लाख का हाईब्रिड गांजा जब्त
डीसीपी जोन-4 डॉ. कानन देसाई और एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पीआई एस.जी. खंभाला की टीम को सूचना मिली कि थाईलैंड से आने वाली फ्लाइट में कुछ लोग भारी मात्रा में हाइब्रिड गांजा ले जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर निगरानी में बैठी एयरपोर्ट पुलिस टीम ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के गेट से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.11 करोड़ रुपए कीमत का 7.5 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा जब्त किया है.
संदेह होने पर पुलिस ने की जांच
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. सरफराज इकबाल वडगामा, शोएब यूसुफ बिचारा, अकील रजक कोलाड, नदीम बोडू अमरेलिया अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे. पुलिस को चारों के बैग में संदिग्ध सामान मिला. सरखेज का रहने वाला मोहम्मद शेख उन चारों को एयरपोर्ट पर लेने गया था. जानकारी के अनुसार गांधीनगर की रहने वाली मनीषा बेन खराड़ी चार लोगों से बैग लेने के लिए हवाई अड्डे पर आई थीं. पुलिस ने संदेह होने पर तुरंत आरोपी के बैग की जांच की तो उसमें सात किलो हाइब्रिड गांजा मिला. जिसकी बाजार कीमत करीब 2 करोड़ 11 लाख रुपए है.
एक आरोपी फरार
सरखेज के रहने वाला मोहम्मद शेख ने चारों को वियतनाम यात्रा के लिए तैयार किया था. इस यात्रा के लिए 10000 रुपये, मुफ्त टिकट, मुफ्त भोजन और आवास की पेशकश की गई थी. आरोपियों ने पहले भी हाइब्रिड मारिजुआना की दो सफल यात्राएं की हैं. मनीषा का अशरफ खान से प्रेम संबंध था. अशरफ ने मनीषा को हवाई अड्डे से बैग लेने और पार्किंग स्थल पर खुद को सौंपने के लिए कहा. अशरफ खान फरार हो गया जबकि सात आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे का 'देवड़ा दांव', समझें उद्धव के चक्रव्यूह के खिलाफ क्या है प्लान?