अहमदाबाद विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017 : अहमदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी 21 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी के उम्मीदवारों ने यहां 15 सीटों पर कब्जा किया है जबकि कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आई है वहीं अन्य के हिस्से एक भी सीटें नहीं आई


अहमदाबाद विधानसभा: कुल सीटें- 21
बीजेपी- 15 सीट
कांग्रेस- 6 सीट
अन्य- 0

अहमदाबाद विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE UPDATE:

  • गुजरात में शुरूआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त.

  • रुझानों में बीजेपी बहुमत की ओर.

  • बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है.

  • गुजरात में शुरू हुआ उलटफेर, कांग्रेस 80 सीटों पर आगे.

  • गुजरात में कांग्रेस बीजेपी में हुआ टाइ.

  • कांग्रेस के तीनों बड़े नेता पीछे चल रहे हैं.

  • अर्जुन मोढ़वाडिया, शक्ति सिंह गोहिल और सिद्धार्थ पटेल पीछे चल रहे हैं.

  • गुजरात के रुझानों में कांग्रेस बीजेपी में.

  • रूझानों में बीजेपी को फिर मिला बहुमत.

  • गीर सोमनाथ के चारों सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.

  • अहमदाबाद में कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.

  • बीजेपी के गढ़ अहमदाबाद में कांग्रेस को हो रहा है 4 सीटों का फायदा...

  • बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है.

  • गुजरात में अन्य उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

  • गुजरात में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बेहतर.

  • राकेश शाह 70 हजार वोटों से जीते.

  • गुजरात में बीजेपी 106 और कांग्रेस 75 सीटों पर आगे.

  • पटेल फैक्टर बीजेपी के पक्ष में. जहां पटेल फैक्टर वहां बीजेपी को ज्यादा सीटे.