अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद में दो छात्र संगठनों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों तरफ के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घटना उस समय घटी जब अहमदाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के दफ्तर के सामने कांग्रेस छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. इस झड़प में 10 लोग घायल हो गए हैं.
अहमदाबाद में एनएसयूआई के कार्यकर्ता रविवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा का विरोध करने पहुंचे थे. पनाडी इलाके में एबीवीपी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.
झड़प के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने इस घटना की निंदा की और बीजेपी पर आरोप लगए थे.
कांग्रेस ने की घटना की निंदा
नीरज कुंदन ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निरंकुश व्यवहार के कारण एक और घटना घटी.'' उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटा गया. वहीं कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो.
पुलिस ने NSUI की ओर से की गई शिकायत के आधार पर बीजेपी नेता प्रदीप सिंह जडेजा और युवा मोर्चा के अध्यक्ष ऋत्विज पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया है. झड़प के मुद्दे पर गुजरात कांग्रेस ने एलान किया है कि कल पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेंगे.