अहमदाबाद: कोरोना वायरस से अहमदाबाद शहर बुरी तरह प्रभावित है. शहर में करीब 300 नए मामले आए हैं. अब इसकी रोकथाम के मद्देनजर निगम अधिकारियों ने दूध और दवाइयां बेचने वाली दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें एक सप्ताह के लिए बंद रखने का आदेश दिया है.


इसके बाद, लोगों में सब्जियां और राशन का सामान खरीदने को लेकर अफरातफरी मच गई. नगर निगम के प्रभारी मुकेश कुमार के हस्ताक्षर वाले आदेश के मुताबिक, दुकानें सात मई की मध्यरात्रि से 15 मई सुबह छह बजे तक बंद रहेंगी.


आदेश के मुताबिक, दूध और दवा की दुकानें खोली जा सकती हैं जबकि फल, सब्जी और राशन का सामान बेचने वाली समेत सभी दुकानें बंद रहेंगी.


हालांकि, इससे पहले लॉकडाउन की अवधि के दौरान फल, सब्जी और राशन की दुकानों को खोलने की अनुमति थी. निगम प्रमुख विजय नेहरा के 14 दिन के पृथक-वास में जाने के बाद मंगलवार को कुमार को प्रभारी बनाया गया है.


कुमार ने कहा, ''कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर जनहित में पर्याप्त कदम उठाना जरूरी है.'' इससे पहले, शहर में कई सब्जी विक्रताओं को संक्रमित पाए जाने पर अधिकारियों को इनकी स्क्रीनिंग करने पर मजबूर होना पड़ा था.


अहमदाबाद में आए 291 नए मामले


अहमदाबाद में कोविड-19 के 291 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल मामले बढ़कर 4,735 हो गए. वहीं 25 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 298 हो गई. अ


धिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में 74 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 778 हो गई.


शहर में बढ़ते मामलों को देखते हुए निजी अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम 48 घंटे के अंदर खोले जाने को कहा गया है, अन्यथा उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.


COVID-19: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंचा, अब तक 12,76,781 टेस्ट हुए