अहमदाबादः गुजरात में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने अबतक का सबसे बड़ा चालान काटा है. मामला अहमदाबाद का है, जहां जरूरी कागजात न रखने के जुर्म में पोर्शे कार के मालिक पर 27.68 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बताया जा रहा है कि ये अबतक का सबसे बड़ा जुर्माना है.
ट्विटर पर वायरल हो रही है चालान की कॉपी
पोर्शे कार के मालिक के चालान की जानकारी अहमदाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है अहमदाबाद पुलिस ने ट्वीट करके बताया है कि रुटीन जांच के दौरान पोर्श कार को पकड़ा गया. जांच के दौरान पता चला की कार में जरूरी कागजात भी नहीं है.
अहमदाबाद पुलिस ने चालान का कॉपी ट्विटर पर भी डाला है. चालान पर पुलिस ने अलग से मोटे मोटे अक्षरों में राशि भी लिखी है. पुलिस के मुताबकि मोटर वाहन कानून के उल्लंघन के खिलाफ यह जुर्माना सबसे ज्यादा है.
पुलिस ने इस पोर्श कार के मालिक के खिलाफ 27.68 लाख रुपये का चालान काटा है. गुजरात पुलिस ने जैसे ही इस चालान की कॉपी ट्विटर पर अपलोड की, यह तुरंत वायरल होने लगा.
नवंबर में भी कटा था एक अन्य पोर्शे कार मालिक का चालान
इससे पहले नवंबर 2019 में अहमदाबाद पुलिस ने ही एक अन्य पोर्शे कार का चालान काटा था. उस चालान की राशि 9.8 लाख थी. ट्रैफिक पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर न होने के कारण चालान काटा था. इसके अलावा पोर्शे में नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी. पुलिस जांच के दौरान कार मालिक के पास वैध दस्तावेज नहीं थे.
150 प्राइवेट ट्रेन चलाना चाहती है मोदी सरकार, नीति आयोग ने मसौदा जारी कर शुरू की प्रक्रिया