स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बाद अब विश्व का सबसे ऊंचा और बड़ा मंदिर गुजरात में
गुजरात के अहमदाबाद में उमिया माता मंदिर का भव्य शिलान्यास कार्यक्रम 28-29 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. विश्व उमिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 2 लाख भक्तों के शामिल होने की संभावना है.
![स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बाद अब विश्व का सबसे ऊंचा और बड़ा मंदिर गुजरात में Ahmedabad the stone-laying ceremony of Umiya Mata temple will be on 28-29 February, more than 2 lakh devotees will be involved स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बाद अब विश्व का सबसे ऊंचा और बड़ा मंदिर गुजरात में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/28195431/Umiya-Mata-temple.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में उमिया माता मंदिर का आज शिलान्यास रखा गया. मंदिर शिलान्यास का यह कार्यक्रम विश्व उमिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसकी जानकारी गुरुवार को एक ट्रेस्टी ने दी. पाटीदार समुदाय की देवी उमिया माता को समर्पित यह मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा और बड़ा मंदिर होगा. मंदिर के पहले चरण का काम 2025 तक पूरा होने की संभावना है. मंदिर निर्माण में करीब 800 करोड़ की लागत आएगी.
उमिया फाउंडेशन के ट्र्स्टी आर पी पटेल ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि मंदिर का निर्माण 100 बीघे जमीन पर किया जाएगा. मंदिर की ऊंचाई 131 मीटर होगी. मंदिर में 82, 90 और 110 मीटर ऊंची तीन दर्शक दीर्घाएं होंगी, जहां से भक्त अहमदाबाद के आसपास के इलाके को देख सकेंगे.
एक भारतीय और एक जर्मन आर्किटेक्ट
मंदिर का डिजाइन एक भारतीय और एक जर्मन आर्किटेक्ट द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया है. पटेल ने बताया कि मंदिर में देवी की मूर्ति को 52 फीट ऊंचे एक चबूतरे में स्थापित किया जाएगा. देवी की मूर्ति के साथ पारे से बनाए गए शिवलिंग सहित अन्य देवी और देवाओं के भी मंदिर बनाए जाएंगे.
देश-विदेश के 2 लाख भक्त होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम दो दिनों का है. जिसमें देश विदेश से 2 लाख भक्तों के शामिल होने की संभावना है. महंत स्वामी, श्री श्री रविशंकर सहित 21 प्रमुख संत और महंत इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मंदिर से जुड़े आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मंदिर निर्माण की इस परियोजना पर करीब 800 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
800 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा मंदिर
उन्होंने बताया कि समुदाय के द्वारा अबतक 375 करोड़ रुपए जुटाए जा चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के पांच सालों की अवधि में 500 करोड़ से अधिक जुटाए जाएंगे. मंदिर के आसपास कौशल विकास विश्वविद्यालय, करियर डेवलपमेंट सेंटर, अस्पताल, खेल सुविधा, एनआरआई भवन,करियर गाइडेंस सेंटर और सामुदायिक न्यायालय की स्थापना की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
सोनिया गांधी पर BJP का हमला, कहा- ‘लोगों को उकसा रही है कांग्रेस, हमें राजधर्म न सिखाएं’
वायुसेना प्रमुख का एलान- बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत का संदेश, आतंकी हमले नहीं होंगे सहन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)