Weather Report Ahmedabad: ट्रंप के दौरे के साथ जानिए- कैसा है शहर का मिजाज, बारिश या धूप
दृश्यता की बात करें तो 16 किलोमीटर तक साफ दिखाई देगी. ऐसे मौसम में रोड शो से लेकर स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम बिना किसी प्रकृतिक बाधा के संपन्न हो सकती है.
Weather Report Ahmedabad: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. ट्रंप अमेरिका से सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे. इस दौरान उनके स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की गई है. ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि क्या ट्रंप के इस दौरे में मौसम तो खलल नहीं डालेगी? कैसा होगा शहर के मौसम का मिजाज?
मौसम का मिजाज
शहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सिय है जबकि न्यूनत्म तापमान 22 डिग्री सेल्सिय है. ह्यूमिडिटी 58 प्रतिशत है जबकि हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
क्या शहर में है बारिश की आशंका?
दृश्यता की बात करें तो 16 किलोमीटर तक साफ दिखाई देगी. मौसम विभाग के मुताबिक शहर में बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. ऐसे मौसम में रोड शो से लेकर स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम बिना किसी प्रकृतिक बाधा के संपन्न हो सकती है.
22 किलोमीटर लंबा रोड शो
बता दें कि अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंचने पर ट्रंप का भव्य स्वागत किया जाएगा. यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. रोड शो के बाद मोदी और ट्रंप ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के लिए मोटेरा के स्टेडियम पहुंचेंगे.
यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वहां मौजूद एक लाख से अधिक लोगों के जनसमूह को संबोधित करेंगे.
कई तरह के पकाए जा रहे हैं व्यंजन
ट्रंप के स्वागत के लिए कई तरह के व्यंजन तैयार किए गए हैं. इसके अलावा स्नैक्स, मिठाई और कई फ्लेवर के चाय बनाए जा रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप कई तरह के अन्य व्यंजन का भी लुत्फ उठाएंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ट्रंप के रोड शो को लेकर कई तरह की खास तैयारियां की गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात किए गए हैं. ट्रंप के दौरे को देखते हुए शहर के मौसम का हाल जानना बहुत जरुरी हो जाता है.
ट्रंप का भारत दौराः गांधी आश्रम में 7 तरह की चाय की चुस्की लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति