AI For New Year: अगर आप अपने किसी दोस्त या प्रियजन को नए साल की शुभकामनाएं भेजने के लिए कोई आकर्षक मैसेज ढूंढ रहे हैं तो अब आप अकेले नहीं हैं. कई लोग अब इन चीजों को आसान बनाने के लिए एआई की मदद ले रहे हैं जो नए साल का मैसेज लिखने में लोगों की मदद करता है. लाखों लोग इन दिनों चैटजीपीटी, मेटा, जेमिनी जैसे एआई ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि वे बेहतरीन और क्रिएटिव मैसेज लिख सकें.
‘पीटीआई-भाषा’ के एक संवाददाता ने मेटा और व्हाट्सएप के एआई चैट से पूछा कि उन्हें कितने डिमांड हासिल हुए हैं. जवाब में मेटा ने कहा कि वह सटीक आंकड़ा नहीं दे सकता, लेकिन उसने ये माना कि पिछले दो दिनों में नए साल के मैसेज के लिए 10 से 50 लाख डिमांड मिले हैं. हालांकि इसने ये भी बताया कि ये एक मोटा अनुमान है.
नए साल के मैसेज के लिए AI की डिमांड में इजाफा
मेटा ने पुष्टि की कि पिछले दो दिनों में एआई से सबसे ज्यादा डिमांड नए साल से संबंधित मैसेज के लिए आए हैं. बहुत से लोग पर्सनल और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए मोटिवेशनल और शानदार शुभकामना मैसेज तैयार करने के लिए मदद मांग रहे हैं. एआई ने कहा कि वह हर मैसेज को यूनिक बनाता है और हर डिमांड के लिए अलग- अलग लहजे में जवाब देने की कोशिश करता है.
चैटजीपीटी ने डिमांड के बारे में किया खुलासा
‘ओपन एआई’ के स्वामित्व वाले चैटजीपीटी ने भी स्वीकार किया कि उसे वैश्विक स्तर पर 20 से 30 करोड़ तक डिमांड हासिल हो सकते हैं. हालांकि इसने ये नहीं बताया कि किस देश या भाषा से सबसे ज्यादा डिमांड आए हैं, लेकिन ज्यादातर डिमांड इंग्लिश भाषा में थे. इसके बाद स्पेनिश, फ्रेंच, हिंदी और चीनी का डिमांड था.
एआई की तकनीक और संदेशों की विविधता
मेटा चैट ने ये भी बताया कि वह सेम मैसेजों को दोहराता नहीं है. जब भी उसे नए साल के मैसेज का डिमांड मिलता है तो वह यूजर की ओर से दिए गए रेफरेंस, लहजे और शैली के आधार पर एक यूनिक मैसेज तैयार करता है. नए साल के मौके पर एआई का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. ये न केवल पर्सनल मैसेज के लिए बल्कि व्यावसायिक मैसेज के लिए भी एक अहम भूमिका निभा रहा है. एआई का उद्देश्य हर मैसेज को यूजर की जरूरत और रेफरेंस के अनुसार अनुकूलित करना है जिससे हर मैसेज में एक नयापन और ताजगी बनी रहे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 'N' फैक्टर संग रचा इतिहास... जानें राहुल गांधी-केजरीवाल समेत इन राजनीतिक हस्तियों का कैसा रहा साल 2024