सड़क दुर्घटना में तमिलनाडु के AIADMK सांसद एस राजेंद्रन की मौत
दुर्घटना उस वक्त हुई जब सांसद राजेंद्रन अपनी कार में सफर कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में राजेंद्रन की मौत मौके पर ही हो गई. घायल ड्राइवर का उपचार हॉस्पिटल में किया जा रहा है.
नई दिल्ली: एआईएडीएमके के सांसद एस राजेंद्रन की शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वह 62 साल के थे. यह दुर्घटना विलुप्पुरम जिले के तिंदिवनम के पास हुई. दुर्घटना के समय सांसद अपनी कार में सफर कर रहे थे. एस राजेंद्रन तमिलनाडु के विलुपुरम लोकसभा सीट से सांसद थे.
दुर्घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक सांसद राजेंद्रन की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक्सिडेंट में घायल ड्राइवर को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
Tamil Nadu: AIADMK MP S Rajendran dies in road accident
Read @ANI Story| https://t.co/nb4z9b9T1Y pic.twitter.com/VMpjHd7oIQ — ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2019
एस राजेंद्रन साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार सांसद बने थे. राजेंद्रन केमिकल और फर्टिलाइजर पर गठित एक स्टेंडिंग कमिटी के सदस्य भी थे.
इस घटना से एआईएडीएमके पार्टी को झटका लगा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए यह शोक का विषय है. राजेंद्रन की छवि लोगों के बीच एक अच्छे नेता की थी.
यह भी पढ़ें-
पुलवामा हमला: अरूण जेटली ने कहा- पाकिस्तान से निर्णायक लड़ाई जीतने के लिए सभी उपाय करेगा भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पर बोले सचिन- भारत खेले और हराए देखें वीडियो-