'वक्फ कानून पर अब बोल पाए...', कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी के बयान पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार
AICC session: राहुल गांधी के ओबीसी का जिक्र करने को लेकर रवि शंकर प्रसाद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ओबीसी, ओबीसी बहुत करते हैं. देश ने राहुल गांधी को गंभीरता से लेना बंद कर दिया है.

AICC session: अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जो बोलते हैं उनको खुद नहीं पता कि वह क्या बोलना चाहते हैं और इसी वजह से अब जनता ने उनको गंभीरता से लेना भी बंद कर दिया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को वक्फ कानून पर बोलने की कोशिश करने के लिए अहमदाबाद का इंतजार करना पड़ा जबकि 12-13 घंटे लोकसभा में बहस हुई और वो वहां मौजूद थे लेकिन वहां उन्होंने चर्चा में हिस्सा नहीं लिया. इससे पता चलता है कि राहुल गांधी क्या बोलना चाहते हैं और क्या नहीं उनको खुद नहीं पता.
वक्फ को लेकर राहुल गांधी से कई सवाल पूछे
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वक्फ कानून असंवैधानिक है जबकि सदन में सरकार की तरफ से साफ तौर पर बताया गया कि ये कानून पूरी तरह संवैधानिक है. रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से वक्फ को लेकर कई सवाल पूछे. वक्फ की जितनी संपत्ति है उस पर स्कूल अनाथालय या गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं बनाया क्या आप इसको ठीक मानते हैं? मुस्लिम समाज की महिलाओं, विधवा और बेटियों की तरक्की के लिए अगर वक्फ में सुधार हो रहा है तो क्या आपको परेशानी है? वक्फ कानून के माध्यम से अगर पिछड़े, अति पिछड़े और पसमांदा मुसलमानों के विकास की चिंता की जा रही है तो क्या आपको परेशानी है?
'राहुल जी कुछ तो शर्म करें, भारत बहुत बड़ा है'
कांग्रेस अधिवेशन के दौरान मंच से लगाए गए नारे पर भी रवि शंकर प्रसाद ने सवाल उठाते हुए कहा कि सोनिया गांधी हिंदुस्तान है, राहुल गांधी हिंदुस्तान है, जब यह नारा लग रहा था तो किसी ने रोकने की भी कोशिश नहीं की. इसी नारे पर घेरते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल जी कुछ तो शर्म करें, भारत बहुत बड़ा है, भारत की गरिमा, भारत के प्रतिष्ठा भारत की विरासत हम सबसे बहुत बड़ी है.
अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी के ओबीसी का जिक्र करने को लेकर रवि शंकर प्रसाद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ओबीसी, ओबीसी बहुत करते हैं. देश ने राहुल गांधी को गंभीरता से लेना बंद कर दिया है. राहुल गांधी ओबीसी की बात करते हैं लेकिन क्या कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में ओबीसी को कोई जगह मिली है क्या? कांग्रेस शासित राज्यों में क्या कोई मुख्यमंत्री ओबीसी का है?
ये भी पढ़ें:
बीजेपी अबतक क्यों नहीं चुन पाई अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष? जानें क्या है इसके पीछे की वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

