उज़्बेकिस्तान से भारत की मदद के लिए सहायता सामग्री लेकर आज शाम रवाना हुआ विशेष कार्गो विमान. करीब बीस टन सहायता सामग्री में 51 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, रेमडेसिवर दवा की एक खेप, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सामग्री शामिल है.


सरकार के अलावा उज़्बेकिस्तान में बसे भारतीय समुदाय ने बड़े पैमाने पर सहायता सामग्री जुटाई है. इस संबंध में ताशकंद स्थित इंडिया क्लब के अध्यक्ष अशोक तिवारी का स्काइप इंटरव्यू है.


उन्होंने बताया कि उज़्बेकिस्तान से भारत को रेमडेसिवर दवा की बड़ी मात्रा भेजने की भी कवायद चल रही है. उज़्बेकिस्तान के स्थानीय उत्पादक अपने पास मौजूद 2 लाख डोज़ के अलावा कम समय में एक लाख डोज़ और भेज सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि दवाओं की यह खेप अगले सप्ताह तक भारत को मिल सकती है.


भारत में कोरोना की सुनामी का खौफनाक मंजर सामने आ चुका है. रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब चार लाख के पहुंच चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 401,993 नए कोरोना केस आए और 3523 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,99,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले गुरुवार को देश में 386,452 नए केस आए थे. दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं.


देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-


कुल कोरोना केस- एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969


कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 56 लाख 84 हजार 406


कुल एक्टिव केस- 32 लाख 68 हजार 710


कुल मौत- 2 लाख 11 हजार 853


कुल टीकाकरण- 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 डोज दी गई.