नई दिल्ली: डीएमके ने पार्टी के दिवंगत नेता एम करुणानिधि को भारत रत्न देने की मांग की है. पार्टी की ओर से शून्यकाल के दौरान राज्यसभा में यह मांग उठायी गयी. उच्च सदन में डीएमके के सांसद तिरुची शिवा ने करुणानिधि के सामाजिक और राजनीतिक योगदान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि करुणानिधि भारत रत्न सम्मान के लिए योग्य व्यक्ति हैं.
शिवा ने कहा कि करुणानिधि ने ना सिर्फ जातिप्रथा और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आंदोलन किया बल्कि साहित्य और कला के क्षेत्र में भी उनका उल्लेखनीय योगदान है. उन्होंने ना सिर्फ कहानियां और कविताएं लिखीं बल्कि 80 फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी.
इतना ही नहीं, करुणानिधि के बहुमुखी व्यक्तित्व का जिक्र करते हुए शिवा ने कहा कि 'इन सब बातों के साथ साथ द्रविड़ आंदोलन के नेता के तौर पर उनके योगदान को नजरंदाज नहीं किया जा सकता.
शिवा ने कहा कि सभी क्षेत्रों में उनके योगदान और प्रतिभा का देखते हुये करुणानिधि देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' के लिये योग्य व्यक्ति हैं. उन्होंने सरकार से इस दिशा में जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाने की मांग की.