कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 हजार के करीब, विशाखापट्टनम में गैस रिसाव से गई 11 की जान | दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
देश में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हजार के करीब पहुंच गई. अब तक 15 से अधिक लोग ठीक हुए हैं और 1783 लोगों की मौत हुई है.
1. AIIMS के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि भारत में मौजूदा आंकलन के मुताबिक कोरोना मामलों का पीक यानी इसका चरम जून और जुलाई में आएगा. लॉकडाउन से क्या फायदा मिला इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जितने मामले दुनिया के और देशों में बढ़े हैं उतने हमारे देश में नहीं बढ़े. देश में अब तक 52952 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 15267 लोग ठीक हुए हैं और 1783 लोगों की मौत हुई है. https://bit.ly/2A2pYP2 2. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मियों की आज कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है. कोविड-19 से बल के कर्मियों की मौत होने का यह पहला मामला है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बल में कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ बीएसएफ में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर अब 193 हो गए हैं. https://bit.ly/2A8ecCU 3. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए बतौर राहत देने की घोषणा की है. गैस रिसाव होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना में 1000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. https://bit.ly/3ftvnyZ 4. भारतीय मौसम विभाग के प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के क्षेत्रों को भी अब अपने मौसम पूर्वानुमान में शामिल किया है. प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिए भी पूर्वानुमान जारी करना प्रारंभ किया है, जो अभी पाकिस्तान के कब्जे वाला इलाका है. https://bit.ly/2W9gQAS 5. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि सेना का कश्मीर से आतंकियों के सफाये का प्लान क्या है? बिपिन रावत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सेना के योगदान को लेकर कहा कि क्वॉरंटीन सेंटर, आइसोलेशन केंद्र और हॉस्पिटल बनाए गए हैं. डॉक्टर्स कई इलाकों में तैनात हैं. डॉक्टर्स की टुकड़ी को 9 देशों में भेजा गया है. https://bit.ly/2L4SVfw 2 दीवारों के बीच छुपा था आतंकी रियाज नायकू, पढ़ें- टॉप हिजबुल कमांडर की मौत की पूरी कहानी https://bit.ly/2SIx8P9 अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.