नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको लेकर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि, ‘हम दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि देख रहे हैं. इसका कारण वे कार्यक्रम हैं, जहां लोगों की भारी भीड़ होती है और लोग सावधानी नहीं बरतते. हमें इस संख्या पर अकुंश लगाने के लिए आक्रामक तरीके से काम करने की आवश्यकता है.’ दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 41 हजार को पार कर गई है. लगातार राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.


कोरोना वैक्सीन को लेकर यह बोले गुलेरिया


रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बड़ी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि Pfizer वैक्सीन को माइनस 70 डिग्री सेल्सियस (-70 C) पर रखना होगा, जो भारत जैसे विकासशील देशों के लिए एक चुनौती है. उन्होंने कहा कि ऐसे देशों में हमें कोल्ड चेन बनाए रखने में कठिनाइयां होंगी, खासकर ग्रामीण मिशनों पर. उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन अनुसंधान के तीसरे चरण के परीक्षणों में उत्साहजनक समाचार है.


देश में कोरोना के एक्टिव केस 5 लाख से नीचे आए


देश में कोरोना के मामलों में पहले की अपेक्षा थोड़ी कमी आई है. अब एक्टिव मामलों की संख्या 5 लाख से नीचे आ गई है. अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 494657 रह गई है. साथ ही संक्रमण की रफ्तार भी कम हुई है. राहत की बात यह है कि देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी अब 92.79 प्रतिशत हो गया है. हालांकि दिल्ली की स्थिति अब भी बेहतर नहीं हो पा रही है. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि किसी भी तरह राजधानी में कोरोना के मामलों पर रोक लगाई जा सके.