Omicron in India: कोरोना के ओमिक्रोन को लेकर AIIMS के डॉक्टर का दावा, डेल्टा जितना प्रभावी नहीं नया वेरिएंट
Omicron in India: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर AIIMS में कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ पुनीत मिश्रा ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि यह वेरिएंट डेल्टा जितना प्रभावी नहीं है.
![Omicron in India: कोरोना के ओमिक्रोन को लेकर AIIMS के डॉक्टर का दावा, डेल्टा जितना प्रभावी नहीं नया वेरिएंट AIIMS doctor claims about Corona Omicron new variant not as effective as Delta Omicron in India: कोरोना के ओमिक्रोन को लेकर AIIMS के डॉक्टर का दावा, डेल्टा जितना प्रभावी नहीं नया वेरिएंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/7d0ca27487a906dbf70d413104854f5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron in India: दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने के बाद अब इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन को तेजी से फैलते देखा जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा वेरिएंट ने बड़ी संख्या में नुकसान पहुंचाया था. वहीं अब दुनिया के 91 देशों में नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है. इस बीच एम्स में कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ पुनीत मिश्रा का कहना है कि ओमिक्रोन वेरिएंट कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट जितना खतरनाक नहीं है.
एक ओर जहां देश में बढ़ रहे ओमिक्रोन मामलों को देख हर कोई डरा हुआ है. वहीं डॉ पुनीत मिश्रा का दावा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट जितना खतरनाक नहीं होने वाला है. उनका कहना है कि 'डेल्टा की तुलना में भले ही ओमिक्रोन की संक्रमित करने प्रवृत्ति काफी तेजी है, लेकिन यह डेल्टा जितना गंभीर नहीं होने वाला है. मुझे दूसरी लहर जैसा कुछ भी नहीं दिखता है, लेकिन ओमिक्रोन के कारण बड़ी संख्या में मामले सामने आ सकते हैं.'
Delhi | Omicron's transmissibility is quite high as compared to Delta, but it's not as severe as Delta... I don't see anything like 2nd wave but there might be a huge number of cases due to high transmissibility: Dr Puneet Misra, Professor of Community Medicine at AIIMS pic.twitter.com/yvKiJlV3je
— ANI (@ANI) December 18, 2021
फिलहाल देश में ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर है. वहीं कई जानकारों का अंदेशा है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के तेजी से फैलने के कारण कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आने का आसार है. वहीं कई वैज्ञानिकों का मानना है कि भले ही ओमिक्रोन के संक्रमित हो रहे मरीजों में दिख रहे लक्षण ज्यादा प्रभावी नहीं हैं, लेकिन यह तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है.
बता दें कि ओमिक्रोन संक्रमण के खतरे की आशंका को देखते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में हाई टेक 500 बेड्स से लैस कोविड अस्पताल (Covid Hospital) बनाया गया है. कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए रामलीला मैदान को पूरी तरह से एक अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया है. यहां डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की एक खास टीम तैयार की गई है. ये टीम 24 घंटे अस्पताल में मौजूद रहेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)