नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पलात में दो हजार रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं. इन डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल में मरीजों का बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि आरपी सेंटर के चीफ डॉ. अतुल कुमार ने एक जूनियर डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया था. जिसके विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने पहले हंगामा किया और फिर हड़ताल पर चले गए.


दरअसल एम्स के आरपी सेंटर में बुधवार सुबह आरपी सेंटर के चीफ डॉ. अतुल कुमार राउंड पर आए थे. जिसके बाद उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टर को मरीज का समय पर एग्जामिनेशन न करवाने पर थप्पड़ मार दिया. इससे नाराज एम्स रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) ने आज शाम डायरेक्टर ऑफिस के बाहर नारेबाजी की और हड़ताल पर चले गए.



हड़ताली रेजिडेंट डॉक्टर्स एम्स के डायरेक्टर डॉ.रणदीप गुलेरिया से डॉ. अतुल कुमार को उनके पद से हटाने की मांग कर रहे थे. लेकिन मांग पूरी नहीं होता देख एम्स आरडीए ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी. इस दौरान केवल इमरजेंसी सर्विसेज चालू रहीं. इससे पहले भी डॉ. अतुल कुमार पर सेक्शुअल हरासमेंट और मिसबिहेव के आरोप लग चुके हैं.


एक ओर जहां पूरे देश से अलग-अलग हिस्सों से मरीज देश के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज की उम्मीद लेकर आते हैं तो वहीं इस तरह की घटनाओं से इनका न तो इलाज हो पाता है और न ही सही सूचना मिल पाती है. ऐसे में आपसी विवादों का खामियाजा दूर-दूर से आए मरीजों को भुगतना पड़ता है.