Coronavirus In India: चीन में ओमिक्रोन के बीएफ.7 वेरिएंट (Omicron Sub-Variant BF.7) ने हाहाकार मचा रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में रोजाना लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और हजारों की जान जा रही है. चीन में दहशत मचाने वाले बीएफ.7 वेरिएंट के कुछ केस भारत में भी मिले हैं. हालांकि, अभी तक भारत में स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है. इसी बीच एम्स के पूर्व निदेश डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि भारत के लोग हाईब्रिड इम्युनिटी के कारण कोविड महामारी की एक और लहर से सुरक्षित हैं.
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि भारत की स्थिति सहज है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बैन लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है. पीटीआई से बात करते हुए डॉ. गुलेरिया ने कहा कि पिछले अनुभव बताते हैं कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगाना बहुत प्रभावी नहीं है. हाइब्रिड इम्युनिटी प्राकृतिक संक्रमण और टीकाकरण का संयुक्त प्रभाव है.
'भारतीय आबादी में है हाइब्रिड इम्युनिटी'
डॉ. गुलेरिया ने कहा, "अभी अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम दिखाई देती है, क्योंकि बहुत अच्छी टीकाकरण कवरेज और प्राकृतिक संक्रमण के कारण भारतीय आबादी में पहले से ही हाइब्रिड प्रतिरक्षा है." महामारी विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहरिया ने भी पीटीआई से बात करते हुए वर्तमान स्थिति में यात्रा प्रतिबंध को लेकर विस्तार से बताया.
'रैंडम सैंपलिंग बहुत जरूरी'
उन्होंने कहा, "हमने इसे एक साल पहले ओमिक्रोन संस्करण के साथ देखा था. स्पष्ट रूप से यात्रा प्रतिबंधों की अब कोई भूमिका नहीं है और दूसरी बात, भारत में पहले से ही ओमिक्रोन के 250 से अधिक सब-वेरिएंट हैं, इसलिए सबसे सही बात यह कि रैंडम सैंपलिंग की जाए. इससे यात्रियों को भी कम से कम असुविधा होगी." उन्होंने कहा कि हमें सब-वेरिएंट पर नजर रखनी होगी.
चीन में हाहाकार, भारत में अलर्ट
गौरतलब है कि चीन की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार इस बार पहले ही अलर्ट पर नजर आ रही है. केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए हैं. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना रोकथाम विषय पर बैठक भी की थी.
'हम अलर्ट मोड पर काम कर रहे हैं'
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "चीन में कोविड फैल रहा है और हमारे देश में कोविड न फैले इसके लिए हम अलर्ट मोड पर काम कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि हम राज्यों को अलर्ट दे रहे हैं और देश के नागरिकों से मास्क पहनने के लिए कह रहे हैं. मनसुख मांडविया देश के नागरिकों से अपील करते हुए कहा, "जरूरत ना हो तो भीड़-भाड़ वाले इलाके में न जाएं और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें."
ये भी पढ़ें-