AIIMS दिल्ली में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन नहीं बंद रहेंगी OPD सेवाएं, अस्पताल ने वापस लिया फैसला
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर AIIMS, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया समेत राजधानी में केंद्र द्वारा संचालित चार अस्पतालों को 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे बंद रखने का फैसला किया गया था.
दिल्ली एम्स ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन 2.30 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला वापस ले लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी. यानी अब सोमवार को आम दिनों की तरह ही ओपीडी चालू रहेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि लेडी हार्डिंग, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया सभी अस्पताल खुले रहेंगे, यहां तक कि एम्स ने भी अपना फैसला पलट दिया है.
दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर AIIMS, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया समेत राजधानी में केंद्र द्वारा संचालित चार अस्पतालों को 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे बंद रखने का फैसला किया गया था. केंद्र के इस फैसले पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे. शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि क्या भगवान राम इस बात से सहमत होंगे कि उनके स्वागत के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बधित हैं.
Hello humans
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) January 20, 2024
Please don’t go into a medical emergency on 22nd , and if you do schedule it for post 2pm since AIIMS Delhi is taking time off to welcome Maryada Purushottam Ram
PS: However, wonder if Lord Ram would agree that health services are disrupted to welcome him.
Hey… pic.twitter.com/efNjX9B0VO
इसी तरह राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि राम राज्य में ऐसा कभी नहीं होगा.
AIIMS :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) January 21, 2024
Shuts down OPD on January 22nd until 2.30 pm
In Ram Rajya this would never have happened !
अस्पतालों ने क्या कहा था?
एम्स द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी घोषित की है. हालांकि, एम्स ने अपने बयान में साफ किया कि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. शाम को ओपीडी चालू रहेगी. वहीं, सफदरजंग अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि 22 जनवरी को ओपीडी सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8 से 10 बजे तक होगा. लैब सेवाएं/रेडियोलॉजिकल सेवाएं प्रातः 11:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. वहीं, फार्मेसी सेवाएं दोपहर तक चालू रहेंगी.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ओर से कहा गया है कि ओपीडी, लैब सेवाएं और नियमित सेवाएं अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के दिन दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगी. इसके अलावा लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाओं के लिए सोमवार को सुबह 8-10 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा और रजिस्टर्ड मरीजों को देखा जाएगा. हालांकि, इन सभी अस्पतालों ने साफ किया है कि इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
22 जनवरी को खुली रहेंगी OPD
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने साफ कर दिया है कि इन अस्पतालों में 22 जनवरी को ओपीडी बंद नहीं रहेगी. अस्पताल हर रोज की तरह तय समय पर चलेंगे.